सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है रहता है. हाल ही में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी को 9 महीने का मासूम बच्चा सड़क किनारे रेंगते हुए मिला. पुलिसकर्मी ने बच्चे को गोद में उठा लिया और उसे उसके माता-पिता के पास ले गए. जानकारी के मुताबिक, ये हैरान कर देने वाली घटना मध्यप्रदेश के गुना जिले की है. जहां नेशनल हाइवे के किनारे आग जलाकर एक दंपति सो रहा था. तभी साथ में सो रहा नौ माह का बच्चा उठ कर सड़क किनारे रेंगने हुए निकल गया. बच्चा रो रहा था मगर किसा का उसपर ध्यान नहीं गया.

वायरल हुआ वीडियो 
बच्चा रेंगते हुए सड़क पर जा ही रहा था कि MP पुलिस की डायल 100 गाड़ी उस वक्त वहीं से गुजर रही थी और एक पुलिसकर्मी की नजर रोते हुए बच्चे पर पड़ गई. पुलिसकर्मी ने तुरंत गाड़ी रोकी और बच्चे के पास पहुंचा और उसे गोद में उठाकर उसके माता-पिता के पास ले गया. बच्चे के माता-पिता सड़क किनारे सो रहे थे. पुलिसकर्मी ने उस दंपति को नींद से जगाया और उन्हें उनका बच्चा सौंप दिया. 

ಮಧ್ಯಪ್ರದೇಶದ ಗುನಾದಲ್ಲಿ, ಒಂಬತ್ತು ತಿಂಗಳ ಗಂಡು ಮಗು ರಸ್ತೆ ಬದಿಯಲ್ಲಿ ಅಂಬೆಗಾಲಿಟ್ಟು ಹೋಗುತ್ತಿರುವುದು ಕಂಡುಬಂದಿದೆ, ಪೊಲೀಸರು ಮಗುವನ್ನು ಎತ್ತಿಕೊಂಡು ಸುತ್ತಲೂ ನೋಡಿದರು, ರಸ್ತೆಯ ಇನ್ನೊಂದು ಬದಿಯಲ್ಲಿ, ಮಗುವಿನ ಪೋಷಕರು ಮಲಗಿರುವುದು ಕಂಡುಬಂದಿದೆ. pic.twitter.com/5HiiRu4tli


ये भी पढ़ें-Viral: किसी के साथ न हो इतना गंदा प्रैंक! दोस्त ने शख्स के साथ किया ऐसा मजाक, Video देख नहीं रोक पाएंगे ठहाके


पुलिसकर्मी ने बच्चे को माता-पिता को सौंपा
दरअसल, बच्चे के माता-पिता बाइक खड़ी करके और आग जलाकर रोड के किनारे सो रहे थे. तभी लेटे-लेटे उनकी आंख लग गई और वो सो गए. इसी दौरान बच्चा रेंगते हुए रोड के उस किनारे निकल गया. इस घटना का वीडिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रेह है. इस वीडियो को सोशल साइट एक्स से @sanatan_kannada नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. 

 ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
parents fall asleep on road side 9 months old child rescued by police crawling baby video goes viral
Short Title
सड़क किनारे आग जला सो गए पति-पत्नी, पुलिस को सड़क किनारे रेंगता मिला 9 महीने का
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral: सड़क किनारे आग जला सो गए पति-पत्नी, पुलिस को सड़क किनारे रेंगता मिला 9 महीने का मासूम, देखें Video
 

Word Count
357
Author Type
Author
SNIPS Summary
मध्य प्रदेश के गुना में एक 9 माह के बच्चे को सड़क किनारे रेंगता पाया गया. गनीमत है कि पुलिस की नजर बच्चे पर पड़ गई और उन्होंने बच्चे को बचा लिया.