Shadi Ka Video: सोशल मडिया पर आए दिन कई सारे मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज समय में सोशल मीडिया एक चलता फिरता मनोरंजन का साधन बन चुका है. हाल ही में एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. शादी के वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर कुछ लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं वहीं कुछ लोगों का कहना है. लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
फूल बरसाने की परंपरा
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पंडित जी मंत्रोच्चार के साथ फेरे करवा रहे थे. फेरों के समय दूल्हा दुल्हन के ऊपर फूल बरसाने की पंरपरा होती है. ऐसा करना शुभ माना जाता है साथ फूल गिरने से महौल खूबसूरत और रंगीन हो जाता है. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे पंडित जी को बहुत गुस्सा आ गया. फिर पंडित जी ने जो किया वह देखकर आप चौंक जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Viral Video: सड़क पर टहलते दिखा खूंखार जानवर, कैमरे में कैद हो गया डरावना मोमेंट
वायरल हो रहा है वीडियो
दरअसल कुछ लोग तेज और गलत तरीके से फूल गिरा रहे थे. वो फूल कई बार पंडित जी के ऊपर भी आकर गिरे जिससे उन्हें गुस्सा आ गया. उन्होंने तुरंत कुछ फूल उठाए और उन लोगों की ओर फेंकने लगे, जिन्होंने फूलों की बारिश की थी. पंडितजी का गुस्सा देख सभी लोग चौंक गए. पंडितजी ने न केवल फूल फेंके, बल्कि गुस्से में आकर शब्दों से भी अपनी नाराजगी जाहिर की. इसे memecentral.teb नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: जब फेरे करवाते समय गुस्सा हो गए पंडित जी, देखते रह गए दूल्हा दुल्हन, देखें Video