डीएनए हिंदी: इंटरनेट की दुनिया से आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ काफी हैरान कर देने वाले तो कुछ इतने कमाल होते हैं कि उन्हें देख हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाए. अब इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो इतना शानदार है कि इसे देखकर आपका दिन बन जाएगा. वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म्स पर हजारों बार देखा जा चुका है साथ ही लाखों ने इसपर अपने-अपने अंदाज में कमेंट भी किया है.
आपने आज तक संस्कृत और हिंदी में सत्यनारायण कथा सुनी होगी लेकिन इस वीडियो में एक पंडित जी अंग्रेजी कथा सुनाते नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके आसपास कुछ लोग खूब ध्यान लगाकर उनकी बातों को सुन भी रहे हैं. वीडियो को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह साउथ इंडिया के किसी घर का है.
यहां देखें वीडियो-
पहले सत्यनारायण भगवान जी की कथा संस्कृत में होती थी फिर हिंदी में होने लगी अब इंग्लिश में सत्यनारायण जी की कथा सुनिए। pic.twitter.com/ZQhVDYBLfT
— skand shukla (@skandshukla) August 13, 2022
यह भी पढ़ें- Video: इसे कहते हैं बुरे वक्त में साथ निभाना, 'मियां बीवी' का प्यार देख छलक आएंगे खुशी के आंसू!
आप देख सकते हैं कि कैसे पंडित जी अंग्रेजी में सत्यनारायण की कथा सुना रहे हैं और घरवाले जिसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, बड़े ध्यान से उनकी बातों को सुन रहे हैं. यहां महिला का पहनावा, वीडियो में दिख रही पूजा सामग्री और इसे प्रस्तुत करने का तरीका दक्षिण भारतीय संस्कृति के जैसा नजर आ रहा है. दरअसल, दक्षिण भारत के कई हिस्सों में अंग्रेजी बोली जाती है. यही कारण रहा होगा कि वहां भगवान की यह कथा भी अंग्रेजी में ही सुनाई गई. इस दौरान किसी ने पूजा का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग अपने-अपने अंदाज में इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कोई इसे देखने के बाद भारत की प्रगति की तो कोई नई सोच और नए अंदाज की बात कह रहा है. वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह एक बढ़िया तरीका है. इससे हिंदू धर्म का ज्ञान अंग्रेजों को भी समझाया जा सकता है.'
यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड से टूटा रिश्ता तो पिस्टल से काटा केक, फिर डीजे पर जमकर किया डांस, शख्स की Breakup Party का वीडियो वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पंडित जी ने English में सुनाई सत्यनारायण कथा, शानदार वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ