डीएनए हिंदी: आज के डिजिटल वर्ल्ड में डांस वीडियो इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहे हैं और जब डांस वीडियो की बात आती है तो हम उन्हें बॉलीवुड गानों से कैसे अलग कर सकते है. बॉलीवुड के गाने हर जगह पॉपुलर हैं. कुछ महीने पहले एक पाकिस्तानी लड़की ने पुराने बॉलीवुड का सॉन्ग पर ऐसा गजब का डांस किया था कि वह भारत में भी खूब पॉपुलर हो गई थी. अब एक बार फिर पाकिस्तानी लड़की ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म के गाने पर ऐसा डांस किया है कि प्रोग्राम का समा बांध दिया. लड़की का वीडियो अब इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
अब दीपिका पादुकोण की फिल्म राम लीला के गाने पर पाकिस्तानी लड़की ने गजब का डांस किया है. लड़की ने 'राम चाहे लीला' पर कुछ इस अंदाज में डांसकिया कि वह सोशल मीडिया पर छा गई.
गौरतलब है कि वायरल वीडियो में पाकिस्तानी लड़की ने शरारा पहना हुआ है और वह पॉपुलर गाने पर खूबसूरती से डांस कर रही है. वीडियो का बैकग्राउंड देखकर लग रहा है कि यह किसी शादी का वीडियो है. बता दें कि इस वीडियो को Image360pk नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Dulhan Dance Video: शादी में दुल्हन के ठुमके देख खुला रह गया दूल्हे का मुंह, लोग बोले 'मन डोल गया'
गौरतलब है कि इससे पहले आयशा नाम की एक पाकिस्तानी लड़की ने सुपरहिट बॉलीवुड गाने 'मेरा दिल ये पुकारे' पर डांस किया था. उसका किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया था और आयशा काफी फेमस हो गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'रामलीला' के गाने पर पाकिस्तानी लड़की ने किया जबरा डांस, सोशल मीडिया पर मचा दी धूम