पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से TikTok स्टार्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के प्राइवेट वीडियो लगातार लीक हो रहे हैं. मिनाहिल मलिक, इम्शा रहमान के बाद अब टिकटॉकर मरियम फैसल (Maryam Faisal) का एक अश्लील वीडियो वायरल हो गया है. जिसके बाद पाकिस्तान में ऑनलाइन प्राइवेसी और डिजिटल सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
मरियम फैसल का सोशल मीडिया और Whatsapp Groups पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें टिकटॉकर कथित तौर पर एक पुरुष के साथ नजर आ रही हैं. यह वीडियो मरियम का ही है या AI से जनरेट किया गया है, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
टिकटॉक स्टार ने भी इस अश्लील वीडियो पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. मरियम के TikTok पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Good night 😴😴😴😴
— Saweera (@Saweera2067514) December 1, 2024
اب یہ مریم فیصل کون ہے کس طرف جا رہا ہے ہمارا معاشرہ
Comments like and repost b mar dia kro pic.twitter.com/u6a46Ekls7
इन TikTok स्टार के अश्लील वीडियो भी हुए वायरल
हालांकि, यह पहला मामला नहीं है, जब पाकिस्तान में किसी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का अश्लील वीडियो या फोटो वायरल हुए हैं. इससे पहले टिकटॉकर मिनाहिल मलिक, इम्शा रहमान, मथीरा खान और कंवल आफताब समेत कई इंफ्लुएंसर्स के वीडियो पर विवाद हुआ था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पाकिस्तान की एक और टिकटॉकर का प्राइवेट वीडियो लीक, सोशल मीडिया पर मचा बवाल