डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के राष्ट्रीय एयरलाइंस पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) के केबिन क्रू के लिए एक नया नियम लागू किया गया है. जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तानी एयरलाइन्स ने केबिन क्रू मेंबर्स को सही तरह से 'अंडर गारमेंट्स पहनने' का निर्देश दिया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अजीब घटनाक्रम में पीआईए ने फ्लाइट के दौरान अपने केबिन क्रू से कहा है कि अंडरगारमेंट पहनना जरूरी है.
पीआईए ने दावा किया है कि एयर अटेंडेंट की तरफ से प्रॉपर ड्रेसिंग की कमी एयरलाइन की छवि खराब कर रही है. इससे दुनिया के सामने एयरलाइन की नेगेटिव तस्वीर सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें: Video: मिड डे मील में चावल और नमक खाते दिखे बच्चे, प्रिंसिपल सस्पेंड
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीआईए के जनरल मैनेजर (फ्लाइट सर्विस) आमिर बशीर की तरफ से भेजे गया एक आंतरिक निर्देश ज्ञापन इस बात पर जोर दिया गया कि प्रॉपर कपड़े न पहनने से लोगों के सामने एयरलाइन्स की छवि खराब हो रही है.
उन्होंने कहा, "यह बहुत चिंता की बात है कि कुछ केबिन क्रू इंटरसिटी जर्नी करते समय, होटलों में रहने और अलग प्रकार के दौरे के दौरान कैजुअल रूप से कपड़े पहनते हैं. इस तरह की ड्रेसिंग लोगों पर एक खराब प्रभाव छोड़ती है."
बशीर ने केबिन क्रू को पॉपर अंडरगारमेंट्स के ऊपर फॉर्मल सादे कपड़ों ठीक से पहनने के लिए कहा.
दिशानिर्देशों में कहा गया है, "पुरुषों और महिलाओं की तरफ से पहने जाने वाले कपड़े हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय नैतिकता के अनुसार होने चाहिए."
यह भी पढ़ें: Video: तेज तूफान के बीच रिपोर्टिंग करते वक्त उड़ा रिपोर्टर, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक पल
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रूमिंग ऑफिसर्स को निर्देश दिया गया है कि वे हर समय केबिन क्रू की निगरानी करें और नियमों का उल्लंघन करने वालों की रिपोर्ट करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तानी एयरलाइन का अजीब फरमान, फ्लाइट्स में एयर होस्टेस जरूर पहनें 'अंडरगारमेंट्स'!