पाकिस्तानी मॉडल रोमा माइकल ने हाल ही में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 प्रतियोगिता में बिकनी पहनकर रैंपवॉक किया. उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही विवाद इतना बढ़ गया कि मॉडल को इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटाना पड़ा. वीडियो डिलीट होने के बाद भी इसपर विवाद छिड़ा हुआ है, लोग वायरल वीडियो पर अलग-अलग टिप्पणी कर रहे हैं.
वायरल वीडियो पर विवाद
मिस वर्ल्ड या उस तरह की कोई भी प्रतियोगिता होती है, तो उसमें अलग-अलग लेवल होते हैं. कुछ टास्क में मॉडल्स को बिकनी भी पहननी पड़ती है. ऐसा ही पाकिस्तानी मॉडल रोमा माइकल ने किया. उनके रैंप पर बिकनी पहनकर वॉक करने पर जमकर विवाद खड़ा हो गया. वायरल वीडियो पर लोग पाकिस्तान में महिलाओं के पहनावे को लेकर टिप्पणी करने लगे. मामला इतना बढ़ गया कि रोमा माइकल को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को डिलीट करना पड़ा.
Islamic Republic of Pakistan's Model participated at Miss World Grand Show without hijab, video has gone viral pic.twitter.com/D7UcTs8KMe
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 23, 2024
ये भी पढ़ें-Bihar News: भैया गए नेपाल, भाभी हुई फरार, लव एंगल का अनोखा मामला, ज्वेलरी और लाखों रुपये भी गायब
हालांकि, वीडियो को कई अलग-अलग अकाउंट्स से शेयर किया गया है. इस पर लोगों के काफी रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मुझे नहीं लगता पाकिस्तान हो सकती है.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'तौबा तौबा हिजाब कहां है, उसने तो पूरे बैरियर तोड़ दिये.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रैंप पर बिकनी पहनकर उतरी पाकिस्तानी मॉडल, आग-बबूला हुई जनता, वायरल Video पर जमकर हुआ विवाद