सोशल मीडिया के जमाने में कोई कुछ भी कर के नहीं बच सकता है. कब कोई अपने फोन से किसी का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे इंटरनेट पर डाल दे, इसका कोई भरोसा नहीं है. आजकल हर छोटी-बड़ी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक महिला कार चालक ट्रैफिक पुलिस से लड़ते हुए नजर आ रही है. बाद में महिला उसे रौंदकर निकल जाती है.
इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला लाइसेंस चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस से लड़ने लगती है. वह जोर-जोर से चिल्लाकर कह रही है 'खबरदार जो बकवास की, आपने मुझे तू कैसे कहा.. आप अपनी यूनिफॉर्म की रेस्पेक्ट करो, जाहिल कही का.. इसके जवाब में पुलिसकर्मी कहता है कि मैंने कुछ नहीं बोला है. इसके बाद महिला और ज्यादा बदतमीजी पर उतर आती है.
Kalesh b/w a Lady Driver and Traffic Police officer in Pakistan Later Women hits traffic Constable
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 23, 2024
pic.twitter.com/yhBFUBY6ll
महिला की कार के सामने एक दूसरा ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी खड़ा होता है. महिला उसे चिल्लाकर कहती है- ' हटो सामने से.'पर वह मना कर देता है, तो इस पर महिला इस कदर गुस्सा हो जाती है कि उसे रौंदते हुए अपनी कार लेकर आगे निकल जाती है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी घिसटता हुआ थोड़ा दूर आगे जाकर गिर जाता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के मसाज वाले की चंपी से अमेरिकी हुआ मस्त, टिप के नाम पर कर दी जेबें खाली
एक्स यूजर @gharkekalesh नाम की प्रोफाइल से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर कई यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं जो महिला को काफी ट्रोल भी कर रहे है.
Law and order in Pakistan are a joke !
— Pritish Bali (@skull_88888) April 23, 2024
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा," पाकिस्तान में लॉ एंड ऑर्डर एक मजाक है..". वहीं दूसरे ने लिखा कि ' उसे 10 साल की जेल की सजा दी जानी चाहिए...'
She should be punished with 10 years Jail and 10 years Asylum.
— Vinod Moond (@vinu_jaat1) April 23, 2024
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तानी महिला ने जो ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ किया, दहल जाएंगे आप, Video वायरल