डीएनए हिंदी: एक पिता का सबसे बड़ा सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़-लिखकर कामयाब हो जाएं. वे दुनिया की हर ऊंचाइयों को छूएं, सफलता उनके बच्चों के कदम चूमे. वहीं, बच्चे भी चाहते हैं कि उनके मां-बाप एक ना एक दिन उन्हें अपने पैरों पर खड़ा देखें. इसके लिए वे कड़ी मेहनत भी करते हैं. अब जब मां-बाप और बच्चों, दोनों का यह सपना पूरा होता है तो दोनों की खुशी सातवें आसमान पर होती है. इसी खुशी को दर्शाता हुआ एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है.
वीडियो में पाकिस्तान कस्टम में हाल में भर्ती हुई एक महिला इंस्पेक्टर को वर्दी पहने पहली बार अपने पापा से मिलते हुए दिखाया गया है. महिला का नाम हीरा अली (Hira Ali) है. हीरा कामयाबी के शिखर पर पहुंचने के बाद जब अपने पिता से मिलने पहुंची तो वो इमोशनल हो गए. इस दौरान किसी ने उनका एक वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो-
dailypakistan.com में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, हीरा अपने पिता के पास नई कार लेकर पहुंचीं. वहीं, अपनी बेटी को वर्दी पहने नई कार में देख पिता की आंखों में खुशी के आंसू भर आए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे हीरा अपनी नई कार चलाकर पापा से मिलने जाती हैं. वहीं, बेटी को इस तरह देख उनके पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.
यह भी पढे़ं- शख्स ने चलती Metro का गेट खोलकर लगा दी छलांग, अंजाम देख अब कोई नहीं करेगा ऐसी गलती!
वायरल वीडियो खुद हीरा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, 'अब्बू का रिएक्शन रिकॉर्ड करने जा रही हूं.' वीडियो देखने के बाद यूजर्स इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. उनकी इस नियुक्ति को पाकिस्तानी लोग महिला सशक्तिकरण से जोड़कर भी देख रहे हैं. वायरल वीडियो लोगों को कितना पसंद आ रहा है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 3 दिनों में इसे लाखों बार देखा जा चुका है, साथ ही हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें- बस 1 सेकंड की समझदारी ने बचा ली शख्स की जान, Video देख लोग बोले-'खुशकिस्मत हैं आप'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
वर्दी पहन नई कार में पिता को सरप्राइज देने पहुंची बेटी, इमोशनल कर देगा Video