डीएनए हिंदी: राजस्थान की अंजू के बाद डूंगरपुर की रहने वाली दीपिका भी अपने आशिक के साथ यूएई चली गई है. दीपिका भी शादी-शुदा है और दो बच्चों की मां है. दीपिका ने इस्लाम कबूल कर लिया है और अब उसका इरादा भी भारत लौटने का नहीं है. पाकिस्तान में जब इस बात की खबर पहुंची तो एक बिजनेसमैन ने उसे एक प्लॉट का ऑफर दिया है. यह वही कारोबारी है जिसने अंजू को भी प्लॉट दिया है. अंजू को एक और कारोबारी ने फ्लैट भी दिया है. दीपिका भी अब इस्लाम अपनाकर नफीसा बन गई है.पाकिस्तान के पीएसजी कंपनी के चेयरमैन मोहसिन खान अब्बासी ने ऐलान किया है कि अगर यह कपल पाकिस्तान आता है तो दोनों को प्लॉट और दूसरी चीजें तोहफे में देंगे.
पाकिस्तान से मिला तोहफों का ऑफर
मोहसिन खान अब्बासी ने ऐलान किया है कि अगर भारत की दीपिका जो अब इस्लाम अपनाकर नफीसा बन गई हैं, वह पाकिस्तान आती हैं तो उनका ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि वह उन्हें और उनके शौहर को रहने के लिए प्लॉट देंगे और इसके अलावा और भी कई कीमतें तोहफे देंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है, 'मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई है कि दीपिका नाम की एक अन्य महिला ने इस्लाम कबूल कर लिया है. उनका नाम अब नजीरा है. इस्लाम कबूल करके उन्होंने एक मुस्लिम लड़के से शादी कर ली है. मैंने यह खबर सुनी है और अगर यह कहानी सच है तो मैं इस जोड़े को बधाई देता हूं और उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता भी देता हूं. मैं उन्हें अपनी कंपनी पीएसजी से प्लॉट और अन्य चीजें उपहार में दूंगा.'
यह भी पढ़ें: 'थप्पड़ खाओगे तब छोड़ोगे,'नो पार्किंग जोन से गाड़ी उठाने पर जज के बेटे ने किया हंगामा, देखें Video
बता दें कि यह वही पाकिस्तानी बिजनेसमैन हैं जिन्होंने पाकिस्तान में अंजू पर तोहफों की बरसात की है. उन्होंने अंजू को एक फ्लैट तोहफे में दिया है और एक प्लॉट भी दिया है. इसके अलावा इस कारोबारी ने अंजू और नसरुल्लाह को नौकरी देने और अपनी कंपनी के शेयर देने का भी ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि नसरुल्लाह और अंजू की फ्रेंडशिप थी लेकिन अब दोनों साथ हैं. अंजू ने फातिमा बनकर इस्लाम भी अपना लिया है. यह उनका इस्लाम अपनाने पर स्वागत है. अंजू भी भारत में अपने दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई है.
यह भी पढ़ें: महिला नेता का गाल चूमकर भागा अनजान शख़्स, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
दीपिका के परिवार ने दर्ज की शिकायत
दीपिका पाटीदार के परिवार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करते हुए कहा है कि वह परिवार के जेवर और कीमती चीजें लेकर फरार हो गई है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में एक लड़की की बुर्के में तस्वीर देखकर उन्हें लगा कि यह दीपिका ही है. बताया जा रहा है कि इरफान नाम के एक शख्स से अफेयर होने के बाद वह उसके साथ दुबई भाग गई है. वह भारत में अपने दो बच्चों को छोड़कर दुबई चली गई है. दीपिका के परिवार का भी कहना है कि वह अब उसे नहीं अपनाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अंजू को फ्लैट देने वाला बिजनेसमैन ने भारत की दीपिका को दिया प्लॉट का ऑफर