डीएनए हिंदी: घर में कई बार ऐसी पुरानी चीजें पड़ी होती हैं जिनकी कीमत हमें मालूम नहीं होती हैं. कई पुरानी चीजों की कीमत तो उम्मीद से ज्यादा होती है. ऐसा ही एक घर में हुआ जहां एक पुरानी पेंटिंग को खराब और रद्दी समझा जा रहा था. साफ-सफाई के बाद इस पेंटिंग को फेंकने वाले सामान के साथ रख दिया गया था. अब उस पेंटिंग की कीमत पता चली तो हर किसी के होश उड़ गए. बाजार में इस पेंटिंग की कीमत लगभग 208 करोड़ रुपये आंकी गई है. अब इस पेंटिंग को फ्रांस के मशहूर Louvre म्यूजियम में रखा जाएगा. फ्रांस की सरकार ने इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दिया है.

यह घटना फ्रांस की है. एक बुजुर्ग महिला को साल 2019 में घर की सफाई के दौरान 13वीं सदी की यह पेंटिंग मिली थी. महिला को इसकी अहमियत नहीं पता थी तो पेंटिंग को कूड़े में रख दिया था. महिला को लगता था कि यह रूस से जुड़ी कोई पेंटिंग है जो फालतू है. बाद में इसकी नीलाम हुई तो 25 मिलियन डॉलर की कीमत लगी. इस पेंटिंग को चिली के अरबपति अलवारो सैह बेंडेक और उनकी पत्नी एना गुजमैन ने अपने निजी कलेक्शन के लिए खरीदा था.

यह भी पढ़ें- AC टिकट लेकर भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाया यात्री, अब रेलवे से मांग लिया रिफंड

म्यूजियम को देने हैं पैसे
बइतनी पुरानी इस पेंटिंग का नाम क्रिस्ट मॉक्ड है, जिसे मशहूर पेंटर सिमाबुए (Cimabue) ने बनाया था. बाद में फ्रांस की सरकार ने पेंटिंग के लिए निर्यात लाइसेंस देने से इनकार कर दिया. अब म्यूजियम को समय दिया गया है कि 30 महीने के भीतर वह जरूरी फंड जमा कराए ताकि म्यूजियम इस पेंटिंग को अपने पास रख सके. हालांकि, म्यूजियम ने कितना पैसा दिया है इसका खुलासा अभी नहीं किया है.

यह भी पढ़ें- भारत के इस घर में रहता है 199 लोगों का परिवार, सभी एक साथ खाते हैं खाना

बता दें कि पेंटर सिमाबुए की एक और पेंटिंग Maesta पहले से ही इसी म्यूजियम में रखी गई है. फिलहाल इस पेंटिंग की मरम्मत का काम हो रहा है. इसे और 208 करोड़ वाली पेंटिंग को 2025 में होने वाली प्रदर्शनी में पेश किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
painting worth 208 crore was thrown in garbage here is what is special
Short Title
पुरानी पेंटिंग को समझा था कूड़ा, कीमत निकली 208 करोड़ रुपये, जानिए क्या है खास
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Painting
Caption

Painting

Date updated
Date published
Home Title

पुरानी पेंटिंग को समझा था कूड़ा, कीमत निकली 208 करोड़ रुपये, जानिए क्या है खास

 

Word Count
390