डीएनए हिंदी: वैलेंटाइन्स-डे के दिन को प्यार-मोहब्बत से जोड़कर देखा जाता है. माना जाता है कि इस दिन एक-दूसरे को पसंद करने वाले जोड़े अपने दिल की बात आपस में कहते हैं. लेकिन हॉस्पिटेलिटी चेन ओयो रूम्स (OYO Rooms) की तरफ से एक ऐसा आंकड़ा जारी किया गया है, जो आपको इस दिन के बारे में अपनी सोच बदलने के लिए मजबूर कर देगा. ओयो के मुताबिक, वैलेंटाइन्स-डे के मौके पर उसके पूरे नेटवर्क में होटल बुकिंग्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. आम दिनों के मुकाबले इस दिन उसके नेटवर्क में औसतन बुकिंग अनुपात 35 फीसदी ज्यादा रहा है.

राधा-कृष्ण के प्रेम की नगरी में सबसे ज्यादा पहुंचे लोग

ओयो के आंकड़ों के हिसाब से बुकिंग में सबसे ज्यादा उछाल उत्तर प्रदेश के वृंदावन (Vrindavan) में आया, जिसे भगवान श्रीकृष्ण और मां राधा के निश्छल प्रेम की नगरी भी कहते हैं. यहां सामान्य दिनों के मुकाबले ओयो रूम्स में बुकिंग कराने वालों की संख्या 14 फरवरी को करीब 231% ज्यादा दर्ज की गई. 

बेंगलुरु रहा बुकिंग में दूसरे नंबर पर

बेंगलुरु 14 फरवरी के दिन ओयो रूम्स की बुकिंग के लिहाज से दूसरा सबसे ज्यादा हॉट डेस्टिनेशन रहा, जहां बुकिंग में करीब 51% की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद हैदराबाद (47%), पुणे (45%), कोलकाता (38%), चेन्नई (35%) और मुंबई (19%) का नंबर रहा. 

समुद्र तट के बजाय हिल स्टेशनों पर बढ़े पर्यटक

ओयो रूम्स के प्रवक्ता के मुताबिक, साल 2022 में जहां औसत बुकिंग डेज किसी भी कस्टमर के लिए 2 दिन थे, वहीं साल 2023 में अब तक यह आंकड़ा 4 दिन का रहा है. यह दिखा रहा है कि कंज्यूमर अब छुट्टियों के दौरान ज्यादा लंबी ट्रिप प्लान कर रहे हैं. खासतौर पर पोस्ट-पैनडमिक पीरियड (कोरोना महामारी के बाद के समय) में यह ट्रेंड पॉपुलर हुआ है. खास बात ये है कि ट्रैवलर्स ने समुद्र के किनारे घूमने के बजाय हिल स्टेशंस पर बुकिंग कराने को ज्यादा तरजीह दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
OYO room bookings jump 231 percent in vrindavan and 51 percent in bengaluru on valentines day 2023
Short Title
Valentines Day पर भरे रहे होटलों के कमरे, बेंगलुरु में 51% ज्यादा बुकिंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
OYO Rooms
Caption

OYO Rooms

Date updated
Date published
Home Title

Valentines Day पर भरे रहे होटलों के कमरे, बेंगलुरु में 51% ज्यादा बुकिंग, इस शहर में 231% तक बढ़ा आंकड़ा