डीएनए हिंदी: साउथ में हिंदी बोलने पर एक ऑटो ड्राइवर इतना भड़क गया कि उसने बीच रास्ते में महिला यात्री को उतार दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ड्राइर महिला के साथ बहस करता नजर रहा है. ड्राइवर महिला से कह रहा है कि ये हमारी जमीन है, आपकी नहीं. यहां आपको कन्नड़ बोलनी ही पड़ेगी. इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वायरल वीडियो में चालक ऑटो में बैठी लड़की से स्थानीय भाषा में गाली-गसौज भी करता नजर आ रहा है. वीडियो में ऑटो ड्राइवर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि तुम लोगों को कन्नड़ में बात करनी पड़ेगी. जब लड़की ने इस बारे में कहा कि मुझे कन्नड बोलना नहीं आता तो इस पर ऑटो ड्राइवर और गुस्सा हो जाता है और लड़की को बीच रास्ते में ऑटो से उतरने के लिए कहता है. लड़की ऑटो से उतर जाती है.
ये भी पढ़ें- 'बचपन में पिता करते थे मेरा शोषण, दीवार में लड़ा देते थे सिर', DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का बड़ा खुलासा
इस वीडियो को Anonymous ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें कैप्शन में लिखा, 'उत्तर भारतीय-भिखारी, हमारी जमीन' ये शब्द ऑटो वाले ने इस्तेमाल किए हैं और ये सिर्फ इस ड्राइवर की नहीं, बल्कि इन सभी लोगों की मानसिकता है. कर्नाटक से होने पर गर्व करना और दूसरों को कन्नड़ बोलने के लिए मजबूर करने से पूरी तरह अलग है.'
"NorthIndians-Beggar,Our Land" These are the words used by this auto driver and this is not the only mentality of this driver but of all of these peoples.Being proud to be from Karnataka and its pride is wholly different from forcing other to speak Kannada.@AmitShah @PMOIndia pic.twitter.com/qEnANTglOW
— Anonymous (@anonymous_7461) March 10, 2023
वायरल वीडियो कब और कहां का है इसके बारे में दावा नहीं किया जा सकता है. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
That lady is asking him to talk in Hindi. Don’t come and impose Hindi on all south states. Talk to him in English or Kannada. He was speaking better English than that lady.
— lokesh s (@lokeshs74131761) March 10, 2023
कुछ यूजर्स ने कर्नाटक जाने के और वहां के लोगों के साथ-साथ उनके व्यवहार के बारे में बताया. वहीं किसी ने अपने कर्नाटक के अनुभव को शेयर किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: 'ये हमारी जमीन है, आपको कन्नड़ बोलनी पड़ेगी', हिंदी बोलने पर भड़का ड्राइवर, लड़की को ऑटो से उतारा