डीएनए हिंदी: एक प्लेट पास्ता खाने के लिए आप कितने पैसे देते हैं? 50, 100 या 500? अमेरिका की जुड़वा बहनों को भी लगा था कि पास्ता तो इतना ही सस्ता होगा लेकिन जब बिल आया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. फ्रांस घूमने गई इन बहनों ने इसी भरोसे में बिना रेट पूछे ही पास्ता ऑर्डर कर दिया था कि पास्ता तो बहुत महंगा नहीं ही होगा. अब इनकी कहानी वायरल हो गई है क्योंकि इनको एक प्लेट पास्ता खाने के बदले भारी भरकम बिल चुकाना पड़ गया.
ट्रैवल इंफ्लूएंसर कैसिडी और लिआ जुड़वा बहने हैं. दोनों फ्रांस घूमने पहुंची थीं. रविवार को दोनों ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर करके अपनी कहानी बयां किया है. अपने दोस्तों के साथ एक रेस्तरां में पहुंची इन बहनों ने पेट भरने के लिए एक प्लेट पास्ता ऑर्डर किया था. प्लान यही था कि सब शेयर करके खा लेंगे और सस्ते में काम निपट जाएगा. इन लड़कियों ने लोबस्टर पास्ता ऑर्डर किया था.
यह भी पढ़ें- जवान बने रहने की चाहत में हर दिन 111 गोलियां खाता है ये कारोबारी
चुकाना पड़ा पूरा बिल
यह पास्ता एक घंटे बाद मिला औ साथ में बिल था 530 यूरो का. यानी लगभग 44 हजार रुपये. लड़कियों को लगा कि गलती से यह बिल आ गया है. उन्होंने रेस्तरां से बिल चेक करने को कहा तो पता चला कि यह असली बिल ही था. बहुत कोशिश हुई, बातचीत हुई, बहस की गई लेकिन आखिर में पैसे देने पड़े. इसी ग्रुप की ही एक लड़की ने इस पास्ता के लिए पूरे 530 यूरो चुकाए.
यह भी पढ़ें- इंसानों की तरह योग करता दिखा Elon Musk का रोबोट, देखें वीडियो
फ्रांस घूमने पहुंची इन लड़कियों ने स्थानीय लोगों से इस बारे में बात की तो उन्होंने भी कहा कि बिल सही है. लोगों ने उन्हें सलाह दी है कि खाना खाने से पहले ही रेट के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए थी. अब इन लड़ियों ने भी अपने पोस्ट में लिखा है, 'आप जीते हैं और सीखते रहते हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिना रेट पूछे मंगा लिया एक प्लेट पास्ता, आ गया 44 हजार का बिल