डीएनए हिंदी: देश में लोग नियम तोड़ने में कुछ ज्यादा ही माहिर हो गए हैं. सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाना एक आम बात है. आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिनमें लोग नियम से ज्यादा सवारी बैठा लेते हैं जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही एक नया वीडियो सामने आया है जहां एक स्कूटी में करीब 9 लोग बैठे नजर आ रहे हैं, यह वीडियो अपने आप में काफी विचलित करने वाला है.
दरअसल, इसमें एक लड़का स्कूटी चला रहा है और उस पर दोस्त बैठे हैं. अब खास बात यह है कि इसमें उसके1 या 2 नहीं बल्कि 8 दोस्त बैठे हैं. कुल मिलाकर इस स्कूटी में 9 लोग बैठे हैं. स्कूटी की नंबर प्लेट पर झारखंड का रजिस्ट्रेशन दिख रहा है. ऐसे में अब लड़कों पर कार्रवाई की भी मांग की जा रही है.
सिर्फ 4 रुपये में मिलता था पाकिस्तान से भारत आने का टिकट, वायरल हुआ बंटवारे के बाद का ट्रेन टिकट
बता दें कि 9 लोगों की सवारी वाली ये स्कूटी फर्राटे भरती दिख रही है. इस दौरान पीछे से आ रहे एक बाइकवाले ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो कि वायरल है. वीडियो में स्कूटी पर बैठा एक लड़का कहता है कि वीडियो सोशल मीडिया पर मत डालिएगा. इसका मतलब यह भी है कि उन्हें पता था कि यह वीडियो इंटरनेट पर गया तो उन पर कार्रवाई हो सकती है.
आधे मिनट में खा गई कटोरा भर मैगी, गिनीज बुक में दर्ज करवा लिया अपना नाम
वीडियो सामने आने के बाद से लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं लेकिन सभी कमेंट्स में एक आम बात यह है कि इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं लोग यह भी कह रहे हैं कि इस स्कूटी चलाने वाले का लाइसेंस जब्त कर लिया जाना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्कूटी पर थोक में बिठा ली सवारी, गिनती भुला देगा ये वीडियो, आप भी लगाइए दिमाग