एक शख्स जो कभी हर दिन 20 लाख रुपये कमाता था और आज जीरो पर पहुंच गया है. इसका दोषी स्टार्टअप के फाउंडर ने अमेजन को माना है. घर की सजावट से जुड़े प्रोडक्ट्स को बेचने वाली कंपनी के एक फाउंडर ने बड़ा खुलासा किया है. करियर और सैलरी डिस्कशन प्लेटफॉर्म 'ग्रेपवाइन' पर शख्स ने अपनी अर्श से फर्श पर आने की कहानी बताई है. 

कैसे सफलता से असफलता पर आया ये फाउंडर
कंपनी के इस फाउंडर ने साल 2017 में अपने अपार्टमेंट के लिए सस्ते स्टोरेज विकल्प खोजते हुए पाया कि अमेजन इंडिया पर प्रोडक्ट्स बहुत महंगे हैं. इस पर व्यक्ति को आइडिया आया उसने 2.5 लाख रुपये में 300 प्रोडक्ट्स खरीद लिए. इन उत्पादों को उसने 300 से 500 रुपये केवल 50 घंटे में बेच दिया. व्यक्ति को जब सफलता मिली तो उसने 7.5 लाख रुपये लगाकर अपना स्टॉक तिगुना कर लिया. यह स्टॉक भी जल्दी ही बिक गया. काम में मिलती सफलता के बाद दो महीने बाद उनके प्रोडक्ट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर रोजाना 20 लाख रुपये की कमाई कर रहे थे. उनका रोज का मुनाफा 3-5 लाख रुपये के बीच था. शख्स को ये सब एक सपने जैसा लग रहा था. वह जल्दी ही सफलता की सीढ़ी चढ़ने लगा था. 

फिर बाजार को किसकी लगी नजर?
फाउंडर का ब्रांड अमेजन और फ्लिपकार्ट पर छाया हुआ था, लेकिन, अमेजन के प्राइवेट लेबल की वजह से उनका कारोबार लगभग खत्म हो गया.  एक वक्त था जब अमेजन की मदद से ही उन्होंने अपना बिजनेस बढ़ाया था. वे 'टॉप सेलर' बन गए थे. अमेजन ने फाउंडर के ब्रांड को अपने इन-हाउस ब्रांड Solimo के साथ मिलाने का प्रस्ताव रखा. ये ऑफर बहुत बड़ा था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि स्टार्टअप फाउंडर को लग रहा था वे अभी अच्छा कमा रहे हैं तो उन्हें अभी किसी की जरूरत नहीं है. 


यह भी पढ़ें - Jeff Bezos की 600 मिलियन डॉलर की शादी पर सस्पेंस खत्म, Amazon के मालिक ने अब तोड़ी चुप्पी


 

फिर अमेजन ही बन गया प्रतिद्वंद्वी
जब शख्स ने अमेजन का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो कुछ महीनों बाद सोलीमो उनका सीधा प्रतिद्वंदी बन गया, जो समान उत्पाद और भी सस्ते में बेच रहा था. जब ग्राहकों को समान उत्पाद और भी सस्ते में मिलने लगे तो फाउंडर की कमाई गिर गई और बड़े स्टॉक के स्टोरेज शुल्क बोझ बन गए. उन्हें अपने उत्पाद लागत मूल्य पर बेचने पड़े. उनके अनुसार, आज वह व्यवसाय व्यावहारिक रूप से समाप्त हो गया है. अमेजन के प्राइवेट लेवल की वजह से उनका कारोबार लगभग ठप हो गया. अब उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ेगी.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Once used to earn 20 lakhs every day now earning zero understand how Amazon destroyed the dreams of this startup founder
Short Title
कभी हर दिन कमाता था 20 लाख, अब जीरो कमाई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अमेजन
Caption

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर.

Date updated
Date published
Home Title

कभी हर दिन कमाता था 20 लाख, अब जीरो कमाई, कैसे Amazon ने खत्म किए इस स्टार्टअप फाउंडर के सपने, समझें

Word Count
491
Author Type
Author
SNIPS Summary
एक शख्स ने अपनी कहानी बयां की ही जिसमें उसने बताया है कि कैसे अमेजन ने उसका बिजनेस ठप कर दिया.
SNIPS title
कैसे अमेजन ने डुबाया बिजनेस