आए दिन कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. इनमें से कई वीडियो तो बहुत मजेदार होते है. कहते है कि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी के हालत खराब हो जाती है, लेकिन ये जो वीडियो हाल ही में सामने आया है. इसे देखकर तो आप वाकई चौंक उठेंगे. ये वीडियो एक पुलिस वाले है जो कैदी को पेशी के लिए ले जा रही है.
बाइक दौड़ा रहा कैदी
दरअसल पुलिस वाले की इस करतूत में देखा जा सकता है कि एक कैदी बाइक चला रहा है जिसके हाथ में रस्सी बंधी हुई है, बाइक पर पीछे बैठा सिपाही उस रस्सी को हाथ में पकड़े हुए है. बताया जा रहा है कि ये सिपाही उस कैदी को पेशी के लिए कोर्ट ले जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि सिपाही हैलमेट लगाए हुए है लेकिन कैदी हैलमेट नहीं लगाए हुए हैं.
पुलिस वाला- सर्दी लग रही है
— Ravi Prashant (@iamraviprashant) December 9, 2024
कैदी- सर मैं बाइक लेकर चलता हूं
पुलिस वाला- ठीक है भाई, बस भागना नहीं..
उत्तर प्रदेर का भौकाल सिस्टम? pic.twitter.com/kCJ6a2zrGz
ये भी पढ़ें- 200 रुपये का खरीदा ब्रेड पकौड़ा, खाया तो कांप गई रूह, वायरल हो रही पोस्ट
मैनपुरी पुलिस का आया जवाब
वायरल हो रहे वीडियो पर मैनपुरी पुलिस ने जवाब दिया है. @mainpuripolice ने इस वीडियो के रिप्लाई में लिखा है कि संबंधित को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया. इस पोस्ट को X और Instagram पर कई हैंडल्स से पोस्ट किया गया है. करीब 19 सेकंड की इस वायरल क्लिप पर पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

omg video
कड़ाके की ठंड में जब सिपाही ने कैदी से चलवाई बाइक, सोशल मीडिया पर Video Viral