Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों का दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग ने स्टेज पर प्रभुदेवा के सुपरहिट गाने ‘मुकाबला’ पर ऐसा एनर्जेटिक डांस किया कि हर कोई हैरान रह गया.
बुढ़ापे में भी स्वैग बरकरार!
इस वीडियो में बाबा लुंगी पहनकर मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं. स्टेज पर बच्चे भी मौजूद हैं, लेकिन सबकी निगाहें बाबा पर टिकी हैं. उनके पीछे लाइव सिंगर्स परफॉर्म कर रहे हैं और बाबा पूरे जोश में थिरक रहे हैं. उनकी एनर्जी देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि वे रिटायरमेंट की उम्र में हैं.
यूजर्स बोले- ‘बाबा ने तो धमाल मचा दिया!’
वीडियो वायरल होते ही लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा- ‘बाबा की एनर्जी गजब है!’ तो किसी ने कहा- ‘जिनकी मस्ती जिंदा, उनकी हस्ती जिंदा.’ इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे शेयर भी किया है.
सोशल मीडिया बना नया टैलेंट हब
आज सोशल मीडिया हर किसी के लिए टैलेंट दिखाने का बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है. बच्चे ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग भी यहां अपने हुनर से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. यह वीडियो इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि मस्ती और जोश के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral Dance Video
लुंगी, स्वैग और एनर्जी! डांस फ्लोर पर बाबा का जलवा, प्रभुदेवा स्टाइल डांस कर मचाया तहलका