डीएनए हिंदी: आपने एक से एक खतरनाक और जहरीले जानवरों के बारे में सुना होगा. कई जानवर तो इतने खतरनाक होते है कि इनका जहर कुछ मिनटों में ही इंसान की जान ले सकता है. हालांकि, जहरीले जानवरों की जब बात होती है तो हमारे मन में सबसे पहले सांप जैसे खतरनाक जानवर की तस्वीर आ जाती है. फिलहाल हम आपको किसी सांप की नहीं बल्कि जहरीली मछली के बारे में जानकारी देने वाले हैं. Oceanic Puffer एक मछली अपने जहर से करीब 30 लोगों की जान ले सकती हैं. मछली को खाना ही नहीं इसके पास जाना और इसे छूना इंसान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. 

हाल ही में इस खतरनाक मछली को ब्रिटेन के समुद्र तट पर देखा गया है. इस खतरनाक और जहरीली मछली का नाम Oceanic Puffer है. यह Tetraodontidae प्रजाति की है. दरअसल, कॉन्स्टेंस मॉरिस नाम की महिला जो समुद्र के जीवों की खोज करती हैं. वह अपने परिवार के साथ कॉर्नवाल बीच पर घूमने गई हुई थी.

ये भी पढ़ें - इस नदी के पानी से सोना निकालते हैं लोग! सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

घूमने के दौरान महिला को समुद्र किनारे एक अजीब सी मछली दिखी. महिला ने मछली को पास जाकर देखा तो पता चला कि ये Oceanic Puffer नाम की जहरीली मछली है. महिला ये जानने के बाद दंग रह गई. महिला ने इसे ग्लव्स पहनकर चैक किया इसलिए उसे कोई नुकसान नहीं हुआ. 

Oceanic Puffer नाम की ये मछली दुनिया के सबसे खतरनाक जहर सायनाइड से कई गुना ज्यादा जहरीली है. विशेषज्ञ इस मछली के बारे में बताते हैं कि ये समुद्र में 10 से 475 मीटर की गहराई में पाई जाती है. विशेषज्ञ इस मछली को न छूने की सलाह देते हैं. Oceanic Puffer मछली का ब्रिटिश तटों पर मिलना बहुत मुश्किल होता है. कॉन्स्टेंस मॉरिस ने बताया कि इस Oceanic Puffer की लंबाई करीब 12 इंच थी. 

ये भी पढ़ें - Viral News: शख्स ने कार की छत पर खोल दी दुकान, खरीदार भी करते हैं सलाम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
oceanic puffer poisonous fish one fish can kill 30 people viral news internet
Short Title
इस मछली का जहर ले सकता है 30 लोगों की जान, सायनाइड से भी है ख़तरनाक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Oceanic Puffer
Date updated
Date published
Home Title

इस मछली का जहर ले सकता है 30 लोगों की जान, सायनाइड से भी है ख़तरनाक