डीएनए हिंदी: इंग्लैंड के एक अस्पताल में 7 नवजात बच्चों की हत्या करने वाली नर्स को कोर्ट ने दोषी ठहराया है. नर्स ने 13 नवजात नवजात बच्चों की जान लेने की कोशिश की थी, जिसमें से 7 बच्चों की जान चली गई थी. अब इस मामले में फैसला आया है.अदालत में नर्स को दोषी सिद्ध करने में भारतीय मूल की एक डॉक्टर ने अहम भूमिका निभाई है.
मैनचेस्टर क्राउन अदालत में जूरी ने नर्स लूसी लेटबी (33) को शुक्रवार को सात नवजात शिशुओं की हत्या करने और छह अन्य शिशुओं की हत्या की कोशिश करने का दोषी पाया. उसे सोमवार को इसी अदालत में सजा सुनायी जाएगी. जिसके बाद इंग्लैंड के चेस्टर शहर में स्थित काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल के भारतीय मूल के डॉक्टर रवि जयराम ने बताया कि अगर समय रहते पूर्व नर्स लुसी लेटबी के बारे में गौर कर लिया होता तो पुलिस सतर्क हो सकती थी.
भारतीय मूल के डॉक्टर ने फैसले पर कही यह बात
फैसले के बाद डॉ रवि जयराम ने कहा कि मेरा मानना है कि चार-पांच ऐसे हैं, जो अब स्कूल जाने की स्थिति में आ गये हैं लेकिन नहीं जा पाते. 2015 से 2016 के बीच में उसने हत्याएं की. जब तीन हत्या हो गई तो पहली बार चिंता व्यक्त की गई. विशेषज्ञों से इस संबंध में कई बार बैठक की गई. आखिरकार, अप्रैल, 2017 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा न्यास (नेशनल हेल्थ सर्विस ट्रस्ट) ने चिकित्सकों को एक पुलिस अधिकारी से मिलने की अनुमति दे दी.
ये भी पढ़ें : सेक्स से किया इनकार तो गर्लफ्रैंड को स्क्रू ड्राइवर से पीटा, अस्पताल पहुंची प्रेमिका
अधिकारियों को डॉक्टर ने दी जानकारी
डॉ. जयराम ने बताया कि पुलिस को हमने अपनी परेशानी बताई. 10 मिनट से भी कम समय तक हमारी बातें सुनने के बाद पुलिस को अहसास हुआ कि यह कुछ ऐसी बात है कि जिसकी जांच की जानी चाहिए. इसके बाद जांच शुरू हुई और लेटबी की गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने इस मामले पर कहा कि पूर्व नर्स नवजातों के खून और पेट में हवा भरकर उन्हें दूध पिलाकर उनपर अटैक करती थी. वह इंसुलिन से बच्चों को जहर दिया करती थी.
शिशुओं की जान लेना होता था मकसद
ब्रिटेन की क्राउन प्रोस्यूक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के अनुसार, लेटबी का मकसद शिशुओं की जान लेना होता था लेकिन वह अपने सहकर्मियों को यह विश्वास दिलाती थी कि मौतें प्राकृतिक रूप से हुई हैं. सीपीएस मर्सी-चेशायर के मुख्य क्राउन अभियोजक जोनाथन स्टोरर ने कहा कि यह भयावह मामला है.लेटबी की क्रूरता देख मैं भी स्तब्ध हूं. पुलिस के अनुसार, नर्स के घर से बरामद नोट में लिखा था कि मैं राक्षस हूं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दूध में जहर देकर नर्स ने ले ली 7 नवजात बच्चों की जान, भारतीय मूल की डॉक्टर ने नर्स को पकड़ने में की मदद