डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ काफी मजेदार तो कुछ इतने हैरान कर देने वाले होते हैं जिन्हें देख किसी का भी सिर चकरा जाए. उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. यहां समय पर पैसे नहीं मिलने पर एक नाराज मिस्त्री ने शख्स की मर्सिडीज में आग लगा दी. वहीं, यह घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसकी एक क्लिप अब तेजी से वायरल हो रही है.
जानकारी के अनुसार, मामला नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कालोनी का है. यहां आयुष चौहान नाम के एक शख्स ने अपने घर पर टाइल्स लगवाई थीं. इसके लिए उन्होंने रणवीर नाम के एक मजदूर को काम पर रखा. मामले को लेकर आरोपी मजदूर ने बताया, 'आयुष पर मेरा 2.68 लाख रुपये बकाया था. मैंने कई बार उससे पैसे मांगे लेकिन उसके कान पर जूं रेंगने का नाम नहीं ले रही थी. कई बार कहने पर भी उसने मेरे पैसे नहीं दिए तो मुझे ये कदम उठाना पड़ा.'
यहां देखें वीडियो-
नोएडा में मजदूर ने लगाई ₹1 करोड़ रुपये की मर्सिडीज में आग, मजदूरी विवाद को लेकर हुआ पूरा मामला. CCTV में कैद हुआ वीडियो #Noida #Labour #ViralVideo pic.twitter.com/IKKai03LXh
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 14, 2022
यह भी पढ़ें- हाथ में पेन की स्याही लगते ही गुस्से से तमतमा उठे King Charles, देखें Video
वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे मजदूर दिन के उजाले में शख्स की गाड़ी में आग लगाता है और तुरंत ही वहां से भाग भी जाता है. हालांकि, बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद आग अपने-आप बुझ गई थी जिससे कार को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
वहीं, घटना को लेकर मर्सिडीज मालिक के परिजनों का कहना है कि वो आरोपी मजदूर को 10 सालों से जानते हैं और उनकी तरफ से उसके एक-एक रुपये का हिसाब कर दिया गया था लेकिन बावजूद इसके वो बार-बार उन्हें पैसों के लिए परेशान कर रहा था. 'जब हमने उसे बिना किसी काम के पैसे देने से मना किया तो उसने बदला लेने के लिए गाड़ी में आग लगा दी.'
यह भी पढ़ें- Viral: हर की पौड़ी पर किया 'काला चश्मा' वाला वायरल डांस, अब पड़ रही हैं गालियां
इधर, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट से आरोपी की पहचान की गई. मामले को लेकर पुलिस ने बयान जारी कर कहा, मजदूर का कहना है कि मर्सिडीज मालिक ने कुछ महिनों पहले अपने घर में टाइल्स लगवाई थी. इसका खर्च करीब 5 लाख रुपये आया लेकिन मजदूर को केवल 2.50 लाख रुपये का ही पेमेंट किया गया. इससे परेशान होकर मजदूर ने मर्सिडीज में आग लगा दी. फिलहाल, मजदूर को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: काम कराने के बाद भी नहीं दिए पैसे, गुस्साए मजदूर ने लगा दी मर्सिडीज में आग