डीएनए हिंदी: घर पर खाना मंगाने के लिए हम फूड डिलीवरी ऐप्स का खूब इस्तेमाल करते हैं. इस दौरान कई बार लोग स्पेशल इंस्ट्रक्शन देने के लिए नीचे कमेंट भी लिखते हैं. अब ऐसे ही एक इंस्ट्रक्शन की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स में आक्रोष का माहौल है. लोग डिलीवरी ऐप से खाना मंगाने वाले शख्स को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. इतना ही नहीं, लोगों ने शख्स पर कार्रवाई करने की मांग तक कर डाली है. जाहिर है इतना पढ़ने के बाद अब आपके मन में भी ख्याल आ रहा होगा कि आखिर इस शख्स ने खाना ऑर्डर करते समय ऐसा भी क्या इंस्ट्रक्शन दे दिया जिसे देखने के बाद लोग इस कदर भड़क गए हैं, आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में-
मामला हैदराबाद का है. यहां 29 अगस्त की दोपहर को एक कस्टमर ने फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी से खाना ऑर्डर किया. इस दौरान शख्स ने स्पेशल इंस्ट्रक्शन में ऐसी बात लिख डाली जिसके चलते अब उसकी जमकर आलोचना की जा रही है. कस्टमर ने लिखा, 'खाना मुस्लिम व्यक्ति के हाथ से ना भेजें'.
यह भी पढ़ें- Video: पैर छूते ही आशीर्वाद देने को खड़े हो गए बप्पा, यूजर्स बोले- नहीं हो रहा यकीन
कस्टमर की इसी डिमांड को लेकर यूजर्स उसे खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. तेलंगाना स्टेट टैक्सी एंड ड्राइवर्स जेएसी के अध्यक्ष शेख सलाउद्दीन ने ग्राहक की इस अजीबोगरीब डिमांड का स्क्रीनग्रैब शेयर करते हुए कार्रवाई की मांग भी की है. शेख सलाउद्दीन ने अपने ट्विटर अकाउंट से तस्वीर करते हुए लिखा, 'स्विगी इस तरह के अनुरोध के खिलाफ स्टैंड लें. डिलीवरी बॉय का काम खाना पहुंचाना है फिर चाहे हम हिंदू हों, मुस्लिम हों या ईसाई और सिख हों..खाने का कोई धर्म नहीं होता और मजहब नहीं सिखता आपस में बैर रखना'.
Dear @Swiggy please take a stand against such a bigoted request. We (Delivery workers) are here to deliver food to one and all, be it Hindu, Muslim, Christian, Sikh @Swiggy @TGPWU Mazhab Nahi Sikhata Aapas Mein Bair Rakhna #SareJahanSeAchhaHindustanHamara#JaiHind #JaiTelangana pic.twitter.com/XLmz9scJpH
— Shaik Salauddin (@ShaikTgfwda) August 30, 2022
यह भी पढ़ें- Viral: इस देश में पैसे देकर गाय के गले लगते हैं लोग, हो रहा है इस बीमारी का इलाज
बता दें कि यह ऐसा पहला मामला नहीं है. इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन बाद भी कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी. उस समय हैफा (Haifa) नाम की एक महिला ने अपने ट्विटर पर वॉट्सऐप चैट की एक फोटो शेयर की. इस चैट में महिला एक शख्स से किराए पर मकान लेने के लिए बात करती नजर आ रही हैं. शख्स मैसेज कर महिला से सवाल पूछता है, 'आपका शुभ नाम?' महिला ने बताया, 'हैफा' फिर शख्स ने पूछा, 'हिंदू परिवार से?' इसपर महिला ने मना करते हुए आगे पूछा कि इससे कोई समस्या है क्या? महिला के सवाल पर शख्स ने उन्हें क्या जवाब दिया आप खुद ही देख लीजिए-
If everyone is done celebrating the 75th anniversary of independence, here is how I spent my Aug 15th. #bangalore #househunting pic.twitter.com/O81muhTi8w
— Haifa (@HaifaZu) August 16, 2022
आप देख सकते हैं कि कैसे मुस्लिम परिवार से होने के चलते शख्स महिला को घर पर रखने से मना कर देते है. वह कहता है, 'प्रॉपर्टी तो खाली है लेकिन मकान मालिक को केवल हिंदू परिवार की तलाश है.' पोस्ट शेयर करते हुए महिला ने कैप्शन में लिखा, 'अगर हर कोई 75वां स्वतंत्रता दिवस मना चुका है तो यहां देखे मैंने अपना 15 अगस्त कैसे बिताया.'
महिला की यह पोस्ट भी खूब शेयर की गई थी. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसपर पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी. @satvir_singh27 नाम के ट्विटर यूजर ने बताया कि 'मेरे साथ भी मुंबई में ऐसा हुआ था. एक अंकल ने कहा था कि मुझे सिखों से समस्या नहीं है लेकिन मुझे नॉन-वेज के साथ दिक्कत है. जबकि उन्होंने यह भी नहीं पूछा था कि मैं नॉन-वेज खाता भी हूं कि नहीं.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां, 'हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी हैं भाई-भाई' के नारे लगाए जाते हैं. लोग अपना घर छोड़कर किसी दूसरे शहर आते हैं. ऐसे में धर्म के नाम पर इस तरह की चीजें करना सही बात नहीं है.'
यह भी पढ़ें- स्विमिंग पूल में तैरते वक्त युवक को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही तोड़ दिया दम! वीडियो वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुस्लिम के हाथ मत भेजना खाना, Swiggy के सामने रखी ऐसी डिमांड कि भड़क उठे लोग