भारत में हर त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. कल यानी 14 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा. पहले के त्योहार लोगों के बीच मानए जाते थे लेकिन अब सोशल मीडिया की दुनिया के बीच लोग तरह-तरह के रील बनाकर त्योहार मनाते हैं. लोगों को आजकल रील बनाने का इतना क्रेज है कि बिना सोशल मीडिया पर वीडियो या फोटो पोस्ट किए कोई भी त्योहार या फंग्शन कंपलीट नहीं होता है. हाल ही में होली के लिए आपको इंस्टाग्राम पर तरह-तरह के रील देखने को मिलेंगे. लेकिन पुराने तरीकों के बीच एक कपल ने रंग उड़ाने की नया तरीका खोज लिया है. 

वायरल वीडियो

सोशल मीडियो पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आता है कि लड़के के एक हाथ में गुब्बारा है और उसने दूसरे हाथ से लड़की को अपनी बाहों में भर रखा है. लड़की और लड़का पोज देते हुए उस गुब्बारे से हवा में रंग उड़ाते हैं. वीडियो के अगले फ्रेम में नजर आता है कि दोनों के हाथ में एक-एक गुब्बारा है जिससे वो हवा में रंग छोड़ रहे हैं. दरअसल कपल ने बोतल के ऊपरी हिस्से को काट दिया और फिर गुब्बारे में रंग भरकर उसमें हवा भर दिया. एक जगह से गुब्बारे को पकड़ लिया ताकि हवा न निकले और फिर ऊपर से बोतल का वो हिस्सा लगा दिया. अगर आप भी अलग स्टाइल में रील बनाना चाहते हैं तो ये तरीका ट्राई कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-जीजा जी साली को खिला रहे थे गुलाबजामुन, तभी शख्स ने कर दी ऐसी हरकत, देखें Viral Video

लोगों ने किया कमेंट 

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर preetiandvijay नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 8 लाख 68 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अब सारे यही कॉपी करेंगे. दूसरे यूजर ने लिखा- ये लो न्यू ट्रेंड, अब सब शुरू हो जाएंगे. तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया ट्रिक बनाई है रंग उड़ाने की. वहीं एक यूजर ने लिखा- ये कुछ नया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
new trend for spreading colours in holi 2025 reels ideas video goes viral on social media
Short Title
होली में रंग उड़ाने के लिए मार्केट में आई नई ट्रिक, बेहतरीन रील बनाने के लिए
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
new trend for spreading colours in holi 2025 reels ideas video goes viral on social media
Date updated
Date published
Home Title

Holi 2025: होली में रंग उड़ाने के लिए मार्केट में आई नई ट्रिक, बेहतरीन रील बनाने के लिए देखें ये Viral Video
 

Word Count
375
Author Type
Author