सोशल मीडिया पर आए दिन कछ न कछ वायरल होता रहता है. कछ वीडियो बेहद मजेदार होते हैं, वहीं कुछ वीडियो देखकर लोगों को गुस्सा आ जाता है. रील बनाने के साथ लोगों को रील देखने में भी मजा आता है. बच्चे से लेकर बड़ों तक सबर रील बनाने का खमार छाया हआ है. लोगों को कैसे भी करके वायरल होना है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक लड़की कुछ समझाते हए नजर आ रही है. 

वायरल वीडियो 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अविवाहित लड़कों के लिए ज्ञान दे रही है. वीडियो में लड़की बताती है कि जब लड़की देखने जाएं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें. वीडियो में वह कहती है, 'आपको देखना है कि लड़की की तारीफ कौन और कितना कर रहा है. कहीं उसकी मां, बुआ, बहन और रिश्तेदार ये तो नहीं कह रहे हैं कि ये हमारी सबसे सीधी बेटी है, गाय है गाय, बोलना नहीं जानती है. हमारे पूरे खानदान की सबसे सीधी बेटी यही है.' लड़की आगे कहती है, 'आपको ऐसे में बोलना होगा कि कल अगर हमारे में नोक-झोंक हई और तुम घरवालों को बताओगी तो वो तुम्हें बहकाएंगे...क्या तुम अपना निर्णय खुद नहीं ले सकती, तुम तो पढ़ी लिखी हो.' इसके बाद उसके दिमाग में चलेगा कि हां लोग मुझे बहकाते तो हैं और तब कमी फील होगी और फिर तुम्हारा रिश्ता चल सकता है.

तो लड़कों ध्यान से सुन लो... जरूरी और विशेष खबर जनहित में जारी। 👍🏻

नोट - सभी अविवाहित लड़कों को समर्पित विशेष ज्ञान।
🤪🤪 pic.twitter.com/pTY57a1V2F

ये भी पढ़ें-1 लाख का मोबाइल लेकर फुर्र हुआ बंदर, पार्टी का दिया लालच तो फिर देखें क्या हुआ

वायकल हो रहे वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @Anuragtri04 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'तो लड़कों ध्यान से सुन लो. जरूरी और विशेष खबर जनहित में जारी. वायरल वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक भी किया है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया- रीलेशनशीप टीचर भी मार्केट में आ ही गई है. दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत सही जानकारी है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
new jodi maker in the market woman giving tips about marriage video goes viral on social media
Short Title
मार्केट में आई नई Jodi Maker! शादी को लेकर लड़की ने दी ऐसी टिप्स, Viral Video
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

मार्केट में आई नई Jodi Maker! शादी को लेकर लड़की ने दी ऐसी टिप्स, Viral Video देख लोगों ने किया ये कमेंट
 

Word Count
389
Author Type
Author