Viral: भारत में बिरयानी को लेकर लोगों के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता हैं. बिरयानी लवर्स अपनी फेवरेट डिश के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ होते नहीं देख सकते. सोशल मीडिया पर तो हमेशा वेज बिरयानी को लेकर घमासान मचा रहता है. बिरयानी की चाहत का अंदाजा आप इस रिपोर्ट के आधार पर लगा सकते हैं. ये रिपोर्ट में जो आंकड़े दिए गए हैं. वह बिरयानी की दीवानगी बताने के लिए काफी हैं.
सबसे ज्यादा पसंद है बिरयानी
देश की चर्चित फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमेटो ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2024 में सबसे ज्यादा अगर कोई चीज ऑर्डर की गई है तो वह बिरयानी ही है. इस रिपोर्ट बतानी है कि भारत में लगभग हर तीन सेकेंड में एक बिरयानी ऑर्डर हुई है. बिरयानी से जुड़ा हुआ एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आ गई आइसक्रीम बिरयानी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आइसक्रीम बिरयानी दिखाई जा रही है. इस वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा होना ही लाजमी था. इस वीडियो में दो महिलाएं यह कह रही हैं कि हमने बना ली आइसक्रीम बिरयानी. एक तरफ लोग बिरयानी में इलायची और आलू बर्दास्त नहीं कर सकते तो आइसक्रीम कैसे देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें - Viral Video: वरमाला के बीच हुई दूल्हे की गर्लफ्रेंड की एंट्री, स्टेज पर पहुंचकर मारी लड़के को लात, फिर जमकर हुआ बवाल
'बिरयानी न्याय संहिता' बनाई जाए
वहीं, कुछ लोगों ने कहा, 'आखिर किसने किया यह मुज्जिसमा?. वहीं, किसी की मांग है कि अब वक्त आ गया है बिरयानी के लिए 'बिरयानी न्याय संहिता' बनाई जाए, ताकि बिरयानी को इंसाफ मिले. एक यूजर ने तो लिखा कि 'मै बिरयानी की तरफ से माफी मांगता हूं, प्लीज बिरयानी को बख्श दो.' ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मार्केट में 'आइसक्रीम बिरयानी' की एंट्री, एक यूजर ने लिखा 'प्लीज बिरयानी को बख्श दो' देखें Video