डीएनए हिंदी: दुनिया में एक एयरपोर्ट ऐसा भी है, जिसे सबसे खतरनाक हवाई अड्डे का दर्जा मिला है. हिमालय के पास करीब 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित लुकला एयरपोर्ट पर फ्लाइट अटेंड करना हर किसी के बस की बात नहीं है. यहां हल्की सी चूक यात्रियों की जान पर भारी पड़ सकती है. इस बात के हमारे पास सबूत हैं. अगर आप भी इसे देख लेंगे तो यकीन हो जाएगा.
ऐसा नहीं है कि खतरनाक होने की वजह से यहां विमानों की लैंडिंग नहीं होती है. काठमांडू और लुकला के बीच कई फ्लाइट चलती है. यह एयरपोर्ट लिस्ट द गाइड टू स्लीपिंग इन एयरपोर्ट ने दुनिया के 10 घटिया और खतरनाक एयरपोर्ट की लिस्ट में रखा है.
अगर देख लिया आपने ये वीडियो तो नहीं होगी प्लेन में बैठने की हिम्मत
Jai Ho
— 𝓓𝓻. 𝓝 𝓟𝓪𝓽𝓮𝓵 (@hindustanse) January 10, 2023
Lukla airport at Everest base camp, runway only 1500 ft. Enjoy 6 mins video, very cramped & very busy air ops in a clear weather window. *"Video of the day" 👇 shared by Mr.NB.Narendran* pic.twitter.com/4DPj74q5dX
जान जोखिम में डालकर करें सवारी
यहां अगर उतरना है तो जान हथेली पर लेकर ही उतरें. लुकला की ऊंचाई इतनी है कि देखकर आदमी सिहर जाए. यह एयरपोर्ट चारों तरफ से खाई और पहाड़ी चोटियों से घिरा हुआ है. रनवे बेहद छोटा है. जरा सी चूक यहां जानलेवा साबित हो सकती है. विमान गहरे खाई में जाकर पलट सकता है. यहां वायुदाब बेहद कम है, जिसकी वजह से पायलट के लिए लैंडिंग मुश्किल होती है. इस एयरपोर्ट का रनवे महज 1,729 फीट लंबा है. दुनिया के कई एयरपोर्ट पर औसत रनवे 10,000 फीट से ज्यादा होता है. लुकला का रनवे बेहद छोटा है लेकिन ढलान ऐसी है कि जान निकल जाए.
Nepal Plane Crash: नेपाल प्लेन क्रैश के बाद वायरल हुआ वीडियो, हादसे से ठीक पहले का होने का दावा
रन-वे के दूसरे छोर पर है 600 मीटर गहरी खाई
साल 1970 में बने इस एयरपोर्ट के दूसरी छोर पर 600 मीटर की गहरी खाई है. अगर आप एवरेस्ट पर चढ़ना चाहते हैं तो आपको इस एयरपोर्ट से गुजरना ही होगा. रनवे भी पहाड़ की ओर है. जरा सी चूक होने पर प्लेन की पहाड़ से भिडंत हो सकती है. रनवे के दूसरी तरफ गहरी खाई है इसलिए प्लेन को कंट्रोल करने में मुश्किल आती है.अब तक यहां कइयों की मौत हो चुकी है. यहां हमेशा बादल छाए रहते हैं, पायलटों के लिए लैंडिंग में सबसे बड़ी एक चुनौती यह भी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
VIDEO: नेपाल में कुछ यूं उतरता है प्लेन, देखने के बाद दोबारा नहीं होगी फ्लाइट में बैठने की हिम्मत