अंतरिक्ष में ज़ीरो ग्रेविटी (Zero Gravity) में जिंदगी कैसी होती है, यह जानने की उत्सुकता सभी को होती है. हाल ही में नासा (NASA) के केमिकल इंजीनियर डॉन पेटिट (Don Pettit) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिना गुरुत्वाकर्षण (gravity) के पैंट पहनते हुए नजर आ रहे हैं. इस अनोखे अंदाज ने नेटिजन्स को चकित कर दिया और वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

Zero Gravity में कपड़े पहनना भी एक कला!
अंतरिक्ष में रहना जितना रोमांचक होता है, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी. बिना गुरुत्वाकर्षण (Zero Gravity) के वहां हर काम अलग तरीके से करना पड़ता है, फिर चाहे वह खाना हो या कपड़े पहनना. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में नासा के वैज्ञानिक डॉन पेटिट यह दिखा रहे हैं कि अंतरिक्ष यात्री (astronauts) वहां पैंट कैसे पहनते हैं.

यह दृश्य देखने में बेहद दिलचस्प है
वीडियो में दिख रहा है कि फ्लोटिंग ट्राउजर (floating trouser) हवा में लटक रही है, और अचानक डॉन पेटिट ऊपर से तैरते हुए आते हैं. इसके बाद वह अपने दोनों पैर एक साथ पैंट में डालते हुए दिखते हैं. यह दृश्य देखने में बेहद दिलचस्प है, क्योंकि धरती पर हम अमूमन एक पैर डालने के बाद दूसरा डालते हैं.


यह भी पढ़ें: Viral: 'जॉनिया रे जॉनिया...', आ गया बच्चों के पसंदीदा गाने का भोजपुरी वर्जन, बच्ची ने कविता में लगाया गजब का तड़का, देखें Video


नेटिजन्स ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

डॉन पेटिट द्वारा 21 फरवरी को पोस्ट किए गए इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. नेटिजन्स (Netizens) ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगा कि आप सीधे अंतरिक्ष में उतरने वाले हैं! वहीं, एक अन्य ने कहा, 'मैंने भी इसे घर पर ट्राय किया और.. खैर.. इसका अंजाम अच्छा नहीं हुआ! यह वीडियो यह भी दर्शाता है कि अंतरिक्ष में सामान्य जीवन कितना अलग होता है. वहां छोटे-छोटे काम भी बिना ग्रेविटी के बेहद चुनौतीपूर्ण और दिलचस्प बन जाते हैं. अब लोग इंतजार कर रहे हैं कि नासा और ऐसे दिलचस्प वीडियो कब शेयर करेगा!

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
nasa engineer demonstrates how astronauts put on pants in zero gravity in international space station video goes viral on social media
Short Title
जीरो ग्रैविटी में पैंट कैसे पहनते हैं एस्ट्रोनॉट? NASA इंजीनियर का अनोखा Video
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
NASA Astronauts
Date updated
Date published
Home Title

जीरो ग्रैविटी में पैंट कैसे पहनते हैं एस्ट्रोनॉट? NASA इंजीनियर का अनोखा Video हुआ वायरल!

Word Count
386
Author Type
Author