भारतीय रेल में सफर का आए दिन कोई न कोई वीडियो सामने आता रहता है. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो यूजर्स को बेहद पसंद आते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ संगीतकार मुंबई से जलगांव जा रही ट्रेन में ऐसी ताल मिलाते हैं कि सभी उनके रंग में रंग जाते हैं.
वायरल हुआ वीडियो
इस वायरल वीडियो में दो संगीतकार 4 तबले के साथ लोअर साइड बर्थ पर बैठकर धुन बजा रहे होते हैं. वहीं दूसरी तरफ मेन सीट पर बैठे तीन अन्य सितार वादक, सितार के साथ एक शानदार म्यूजिक बजा रहे होते है. तबला और सितार की मधुर आवाज सुनकर बोगी में बैठे लोग भी उनकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं. ऐसे में ट्रेन के 3AC कोच में बैठे संगीतकारों की टोली इस ट्रिप को अपने साथ-साथ बोगी में बैठे अन्य पैसेंजर्स के लिए भी यादगार बना देती है.
ये भी पढ़ें-Viral: शख्स ने बना डाली चादर से भी बड़ी रोटी, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान
करीब 90 सेकंड की इस क्लिप में तबला वादक और सितार बजाने वाले लड़के ऐसा माहौल बनाते हैं, जिससे पैसेंजर्स भी खुश हो जाते हैं. तीन सितार बजाने वालों के साथ एक शख्स और बैठा होता है. वह भी अपने हाथों में किसी इंस्ट्रूमेंट की मदद से म्यूजिक दे रहा होता है. इस वायरल वीडियो को Instagram पर @ridebywire_ नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है. जिसमें लिखा है- अद्भुत @meditative_sitar द्वारा जलगांव से मुंबई जाने वाली ट्रेन में लाइव कॉन्सर्ट! साथ ही, उस्ताद जाकिर हुसैन को एक श्रद्धांजलि भी!
यूजर्स ने किया कमेंट
इस वीडियो को देखकर लगभग सभी यूजर्स म्यूजिक ग्रुप की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि काश! हमारी ट्रेन जर्नी में भी कभी ऐसा कुछ हो, तो मजा आ जाए. इस वीडियो को अबतक 13 लाख व्यूज मिल चुके हैं और एक लाख से लाइक मिल चुके हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: ट्रेन के कोच में सितार और तबले के साथ सजाई महफिल, 'लोग बोले पैसा वसूल सफर', देखें Video