आज के दौर में सोशल मीडिया (Social Media) इतना पावरफुल है कि पलक झपकते ही किसी की भी किस्मत पलट सकती है. किसी को भी ये रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन (Internet sensation) बना सकता है. हालांकि सोशल मीडिया के अलावा भी कई लोगों की महनत उन्हें ऊंचाईयों तक पहुंचा सकती है. इसी बीच इंटरनेट पर एक शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसने अपनी महनत से वो मुकाम हासिल किया जो हर किसी के बस की बात नहीं. इस शख्स की महनत देख कई सेलेब्स भई उन्हें सलाम कर रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं मुंबई के रहने वाले दीपक गुप्ता की जो अब एक फैशन मॉडल हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके पुराने दिनों की तस्वीर है. इसमें दीपक ने लिखा कि उन्हें कभी कहा गया था कि वे कभी भी लुई वुइटन मॉडल नहीं बन सकते लेकिन उन्होंने ऐसा कहने वालों को गलत साबित कर दिया. वो न केवल लुई वुइटन के लिए बल्कि कई बड़े और जाने माने ब्रांड्स के लिए वॉक कर चुके हैं और मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बना चुके हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. इसमें ऋतिक रोशन और नरगिस फाखरी सहित मशहूर हस्तियों का नाम शामिल है. दीपक के इस वीडियो को अब तक 36 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: 'मैं किसी की परवाह क्यों करूं', Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड होने पर ट्रोल होती हैं Saba Azad, दिया करारा जवाब
तमाम यजर्स उनके वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा 'भाई मेरे देश की शान है', एक अन्य ने लिखा 'अच्छा काम भाई, लोग कभी-कभी किसी किताब को उसके कवर से जज करते हैं. यह एक उदाहरण है कि आप कैसे हो सकते हैं और आप कितने अच्छे हो सकते हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mumbai man became a Louis Vuitton model
Louis Vuitton का मॉडल बना ये साधारण सा दिखने वाला लड़का, देख Hrithik Roshan ने यूं किया रिएक्ट