डीएनए हिंदी: मुबंई में एक ऑटोवाला अपना ऑटो लेकर सीधे रेवले प्लेटफॉर्म पर चला गया. मामला मुबंई के कुर्ला रेलवे स्टेशन का है. प्लेटफॉर्म पर ऑटो रिक्शा ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप ऑटो को रेलवे प्लेटफॉर्म पर घूमते देख सकते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई और इस घटना के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया.
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कई यूजर्स ने पुलिस और रेलवे पुलिस को इसमें टैग किया जिसके बाद ऑफिसर्स ने इस मामले में जांच शुरू की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी को रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे सजा सुनाई गई है. इसे रेलवे प्लेटफॉर्म पर लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए दंडित किया गया है.
यह भी पढ़ें: गाड़ी खरीदने के लिए घरवालों को बनाया बेवकूफ, किडनैपिंग का नाटक कर मांगी फिरौती
रेलवे प्लेटफॉर्म पर ऑटो का वीडियो Thunder On Road नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'ट्रेन लेट हो तो रेलवे स्टेशन पर ऑटो की सेवा मिलेगी. कुर्ला रेलवे स्टेशन पर इसका क्रेडिट मुबंई रेलवे पुलिस को जाता है'. वायरल वीडियो को 78 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेने की जानकारी ट्वीट के जरिए ही दी थी.
When trains are late, we will get auto service directly on railway platforms.. Kurla station..
— Thunder On Road (@thunderonroad) October 15, 2022
Credit goes to mumbai traffic police department.. pic.twitter.com/FbyoiPWoRt
यह भी पढ़ें: Video: नशेड़ी को काटने के बाद मर गया किंग कोबरा, उसे थैली में डालकर अस्पताल पहुंचा शख्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: रेलवे स्टेशन पर ऑटो दोड़ाना पड़ा भारी, यूं पस्त हुए 'खतरों के खिलाड़ी' के हौसले