होटल में रूम लेने पर आपको जरूरत की कई चीजें दी जाती हैं, जैसे चप्पल, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साबुन और शैम्पू जैसी चीजें आपको मिलती हैं. लेकिन, कई लोग ये सारी चीजें उठाकर घर ले जाते हैं. हालांकि, ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन, लोग सुविधाओं का गलत फायदा उठाते हैं. अगर आप पकड़े जाते हैं तो बिल में इसका पैसा जोड़कर आपसे वसूला जाता है, लेकिन अक्सर लोग चीजें लेकर निकल जाते हैं. हाल ही में मुबई के होटल ने इस समस्या का समाधान निकाला है.
वायरल पोस्ट
कई होटलों में तो साफ-साफ ये बताया गया होता है कि वे होटल के कमरे से क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं. लेकिन पिर भी कई लोग सारा सामान उठाकर ले जाते हैं. चोरी की इन घटनाओं को रोकने के लिए हाल ही में, मुंबई के एक होटल ने गजब का तरीका अपनाया. चप्पलों की चोरी को रोकने के लिए उन्होंने अलग-अलग चप्पलों का जोड़ा बनाकर कमरे में रखा ताकि अलग जोड़ा देखकर कोई उन चप्पलों को न ले जा सके.
ये भी पढ़ें-बीवी के बर्थडे पर मार्क जुकरबर्ग ने दिया ऐसा सरप्राइज, खुशी से नाच उठी पत्नी, देखें Viral Video
लोगों ने किया कमेंट
एक्स यूजर तेजस्वी उडुपा ने इस होटल में मिलने वाले ऐसे ही एक जोड़ी चप्पल की तस्वीर शेयर की. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए शख्स ने कैप्शन में लिखा- "यह बॉम्बे होटल के बाथरूम में मिलने वाली चप्पलें हैं. जिन्हें बेमेल कर के दिया गया है, ताकि कोई चप्पल ना चुरा सके. तस्वीर में एक जैतून और हरे रंगा का चप्पल और दूसरा नारंगी और भूरे रंग की चप्पल दिखाई दे रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया कर रहे हैं. कई लोगों ने चोरी से बचने के लिए होटले के इस तरीके को बेहद ही शानदार बताया तो कई लोगों ने चप्पल चोरी करने वालों पर सवाल उठाया है. एक यूजर ने तो इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, जो लोग चप्पल चुराना चाहते हैं, वे इस बेमेल जोड़ी चप्पलों को भी चुरा लेंगे. दूसरे ने लिखा, कई लोग तो इन चप्पलों को चुराने के बाद उन्हें एक दूसरे से स्वैप कर अपना काम बना सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'चोरों का हुआ Moye Moye', चप्पल चुराने वालों के लिए मुंबई के होटल ने निकाला जबरदस्त Idea, सोशल मीडिया पर जमकर Viral हो रहा Post