डीएनए हिंदी: यदि आप किसी भी महानगरीय शहर में रहते हैं तो आपको अक्सर अपने बिजली बिल का भुगतान करने के लिए अपनी जेब खाली करनी पड़ती होगी. खासकर गर्मियों के महीनों में बिजली का बिल लोगों के लिए मुसीबत बनता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सालों पहले ऐसा नहीं था, जब बिजली का बिल महज 5 रुपये प्रति माह आता था. इन दिनों ऐसा ही एक पुराने बिजली के बिल का फोटो वायरल हो रहा है.
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक बिजली के बिल को लेकर लोग हैरान रह गए हैं, जो कि आजादी से पहले का है. यह बिजली का बिल 1940 का है, जिससे पता चलता है कि एक ग्राहक से एक महीने के लिए सिर्फ 5 रुपये लिए जाते थे.
To encourage the uptake of electric appliances, B.E.S.T. offered refrigerators for hire
— Mumbai Heritage (@mumbaiheritage) August 7, 2020
at Rs. 14 a month pic.twitter.com/c32C0wBLCy
Nikki Yadav Murder: आरोपी साहिल ने कबूला, 9 फरवरी को 'डेट' के बाद की थी हत्या
आजादी के पहले का सस्ता बिल
जानकारी का मुताबिक बिजली का बिल बॉम्बे इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रामवे कंपनी लिमिटेड का था. आजादी से पहले यह एक गैर-सरकारी कंपनी थी. इसे भारतीय ब्रिटिश शासन से आजाद होने के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा अधिग्रहित किया गया था. जानकारी के मुताबिक 1940 के बिजली बिल में अक्टूबर के महीने में उपभोक्ता के 5 रुपये के भुगतान को दर्ज किया गया था.
फ्रिज इस्तेमाल करने के लिए आया था नोटिस
इस बिल में यह दर्शाया गया था कि एक उपभोक्ता द्वारा 3.10 रुपये की बिजली का उपयोग किया गया था जिसे कर के साथ गणना करने पर मासिक खपत के लिए 5.2 रुपये का अंतिम बिल आया. इतना ही नहीं, बॉम्बे एजेंसी ने सिर्फ 14 रुपये प्रति माह के हिसाब से किराए पर रेफ्रिजरेटर देने की पेशकश की. उसी के लिए आए एक नोटिस को एक ट्विटर अकाउंट द्वारा साझा किया गया था.
पाकिस्तान कंगाल: एक झटके में 22 रुपए महंगा हो गया पेट्रोल, जानिए भारत से कितना ज्यादा है दाम
इसमें कहा गया था कि यह पहल मुंबई में बिजली के उपकरणों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी जिससे बिजली का बिल बढ़े और खपत करने से बिजली उद्योग का विस्तार हो.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
मुंबई में 5 रुपये आया था बिजली का बिल, 14 रुपये में मिल रही थी किराए पर फ्रिज, जानिए वायरल तस्वीर का सच