डीएनए हिंदी: Gujarat Viral Video- गुजरात के सूरत शहर के लोग मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने के बाद बेहद खुश थे, लेकिन मेट्रो ट्रैक का कंस्ट्रक्शन शुरू होते ही मुसीबत उनके पीछे पड़ गई है. शहर के वराछा इलाके में घरों की टोंटियों से और सीवर लाइन से कीचड़ निकलकर हर तरफ फैल गया है. इससे हर तरफ अफरातफरी मच गई है. हीरा सर्किल के पास विट्ठलनगर कॉलोनी की सड़कें ऐसी लगने लगी हैं मानो वहां कोई दलदल है. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं, जो जमकर वायरल हो रहे हैं. बॉलीवुड के सेलीब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी (Viral Bhayani) ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद इसकी चर्चा देश की टॉप हस्तियों के बीच भी होने लगी है.
पढ़ें- Yamuna Expressway पर फिर बदल गई है Speed Limit, जानिए अब किस रफ्तार से चला पाएंगे कार
मेट्रो की खुदाई में पाइप लाइन को पहुंचा नुकसान!
दरअसल सूरत शहर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Surat Metro Rail Project) के कारण बड़े पैमाने पर खुदाई चल रही है. इसके चलते माना जा रहा है कि विट्ठलनगर कॉलोनी की सीवर लाइन और पानी की पाइप लाइन इस खुदाई की चपेट में आ गए हैं. इन लाइनों को खुदाई के कारण कहीं नुकसान पहुंचा है और ये मिट्टी भरने से ब्लॉक हो गई हैं. यह मिट्टी ही कीचड़ की तरह घरों की वाटर टैप्स और सड़क के सीवर मेनहोल से बाहर निकल रही है. हालांकि इसके चलते पूरी सोसाइटी में बदहाल हालात हो गए हैं. सड़क से लेकर घरों के अंदर तक कीचड़ की मोटी परत जम गई है. इससे लोगों का आम जनजीवन पूरी तरह डिस्टर्ब हो गया है. लोग अपने घरों से कीचड़ बाल्टियों में भर-भरकर बाहर निकाल रहे हैं. फिर भी घर की नाली से कीचड़ उबल-उबलकर अंदर भर रहा है.
सोशल मीडिया पर मिल रहे जमकर रिएक्शन
विरल भयानी ने बुधवार शाम करीब 7 बजे कीचड़ का यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. तत्काल ही यह वीडियो जबरदस्त वायरल हो गया. दो घंटे में ही इस वीडियो को 10 लाख लोग देख चुके थे, जबकि 51 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया था. इस पर इंस्टा यूजर्स ने कमेंट करके अपना रिएक्शन भी जाहिर किया. एक यूजर ने यहां तक लिख दिया कि 'अब नहीं कहोगे, मोदी है तो मुमकिन है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, विकास ही विकास तो एक और यूजर ने कमेंट किया, ये मड (कीचड़) नहीं कुछ और लग रहा है. एक यूजर ने लिखा, रिसर्च कर लो, इसमें कुछ गोल्ड होगा. एक यूजर ने लिखा, विकास पागल हो गया है.
एक यूजर ने लिखा, लोग यहां मजाक बना रहे हैं, लेकिन जिन पर बीत रही है, उनका कोई क्यों नहीं सोच रहा? एक यूजर ने तो सोसाइटी वालों को 'मड बाथ' कर लेने की सलाह भी दे दी. एक यूजर ने लिखा, मोदी जी के अच्छे दिन. एक यूजर ने इसे पाप का घड़ा फूटना बताया है.
आइए जान लें सूरत मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के बारे में भी
सूरत में मेट्रो ट्रेन की दो लाइनों का निर्माण मॉस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (MRTS) के तहत चल रहा है. इन दोनों लाइन पर 37 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. गुजरात के इस दूसरे सबसे बड़े शहर में यह निर्माण गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (GMRC) की निगरानी में हो रहा है. करीब 12 हजार करोड़ की लागत से 41.93 किलोमीटर के पहले फेज के निर्माण को गुजरात सरकार ने साल 2017 में हरी झंडी दिखाई थी. इसके बाद तमाम NOC के बाद साल 2021 की पहली तिमाही में इसका निर्माण शुरू हुआ था. इसके पहले सेक्शन का निर्माण अगस्त, 2024 में पूरा हो जाने की संभावना है, जबकि पूरा पहला फेज साल 2027 में पूरा होगा. इस फेज की 22.7 किलोमीटर लंबी लाइन-1 का निर्माण सरथाना से ड्रीम सिटी तक होगा, जबकि 19.26 किलोमीटर की लाइन-2 को भेसान से सरोली तक बनाया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Metro Viral Video: मेट्रो ट्रेन का मना रहे थे जश्न, कंस्ट्रक्शन शुरू हुआ तो पड़ गया रोना, देखिए क्यों