एमटीवी के हिप-हॉप रियलिटी शो हसल में गाए जाने वाले रैप अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में बी.आर. अंबेडकर पर धींगाना का रैप उनके ऊपर उठे विवाद के बीच वायरल हो गया है. यश डांडगे, जिन्हें उनके स्टेज नाम 99साइड से जाना जाता है, ने एमटीवी हसल 4 में रैप किया. इस वीडियो को यूट्यूब पर 4.29 लाख बार देखा जा चुका है.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत 'धींगाना धींगाना आपला नवचा धींगाना धींगाना ऐ' के बोल से होती है. ये वीडियो 21 दिसंबर को सारेगामा म्यूजिक द्वारा अपलोड किया गया था और अब ये तेजी से वायरल हो रहा है. ये रैप यूट्यूब पर 23 तारीख को ट्रेंड कर रहा है.
ये भी पढ़ें-Viral: मुंबई लोकल ट्रेन में एयर होस्टेस की तरह अटेंडेंट बनीं किन्नर, ऐसे किया सबका स्वागत, देखें Video
रैप गाने वाले गायक, डांडगे उर्फ 99साइड, एक उभरते हुए भारतीय रैपर हैं जो भारतीय संगीत जगत में धूम मचा रहे हैं. धींगाना एक उच्च-ऊर्जा वाला गान है जो कलाकार के संगीत के प्रति जुनून, उसके सांस्कृतिक गौरव और चुनौतियों पर काबू पाने की उसकी यात्रा को उजागर करता है. हुक उस अजेय ऊर्जा (धींगाना) पर जोर देता है जो वह मंच पर लाता है, जो संगीत के प्रति उसके समर्पण से प्रेरित है.
शो को मिला उसका विनर
रियलिटी शो हसल 4 का 23 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले हुआ था. इस ग्रैंड फिनाले में इंदौर के रैपर लैश्करी ने इस शो को जीत लिया है. सिर्फ रैपर लैश्करी ही नहीं बल्कि रागा रेजर्स के रैपर सियाही को भी हसल 4 के ओजी हसलर (ओरिजिनल हसलर) के खिताब के साथ सम्मानित किया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Viral: एमटीवी हसल-4 में बाबासाहेब अंबेडकर पर वायरल हुआ 'धींगाना' रैप, देखें Video