डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपशहर में एक पति लोगों से अपनी पत्नी को वापस लौटाने की गुहार लगा रहा है. इस शख्स का कहना है कि उसकी पत्नी दोनों की बेटी को लेकर घर छोड़कर चली गई है. चिट्ठी में उसने लिखा है कि वह किसी और से प्यार करती है और उसके साथ ही रहना चाहती है. मामला अनूपपुर जिले के ग्राम पकरिहा का है. गांव के जोहन भारिया ने अपनी पत्नी मीनाक्षी भारिया की पढ़ाई के लिए बैंक से लोन लिया था. नर्सिंग की पढ़ाई और खर्चों को पूरा करने के लिए वह अलग-अलग जगहों पर नौकरी और मजदूरी का काम करता था. उसका कहना है कि नौकरी मिलते ही पत्नी उसे छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी है. इस शख्स का कहना है कि वह अपने परिवार को बचाना चाहता है.
ट्रेनिंग पूरी करते ही बदले पत्नी के तेवर
मामला मध्य प्रदेश का है. पति का कहना है कि मीनाक्षी की पढ़ाई के लिए अपने गांव के ही 3 लोगों से उन्होंने कर्ज लिया और फिर अपनी एक बीमा राशि भी निकाल ली. हालांकि इसके बाद भी खर्च पूरे नहीं हो पा रहे थे तो दो साल तक अलग-अलग जगहों पर मजदूरी की. जोहन का कहना है कि ट्रेनिंग पूरी होते ही मीनाक्षी उससे कतराने लगी और उन दोनों की 7 साल की बेटी रूही को लेकर अलग हो गई. इतना ही नहीं उसने दो टूक अंदाज में कह दिया कि वह उसे अपना पति नहीं मानती है और अब उसके साथ नहीं रहेगी.
यह भी पढ़ें: चुनावी रोड शो के दौरान दिखा शिवराज का नया अंदाज, वीडियो में देखें मामा का फ्लाइंग किस
जोहन का कहना है कि उसने पत्नी की पढ़ाई और ट्रेनिंग के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया. वह अपनी बच्ची और परिवार के साथ रहना चाहता है. जोहन का कहना है कि उसकी पत्नी मीनाक्षी उसके परिवार को पसंद नहीं करती है और इसलिए कभी ससुराल नहीं जाती थी. वह पढ़ाई में अच्छी थी इसलिए उसने उसे सरकारी नौकरी के लिए प्रोत्साहित किया. खंडवा में नर्स की ट्रेनिंग पूरी होते ही उसने अब सारे रिश्ते तोड़ लिए. यहां तक कि वह बेटी को लेकर कमाने गुजरात चला गया तो वहां आकर बेटी को अपने साथ लेकर चली गई.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में मिनी ट्रक टकराने से बड़ा हादसा, 10 लोगों की मौत
मीनाक्षी ने पति के दावों को बताया झूठा
दूसरी ओर जोहन के पढ़ाने के लिए पैसे खर्च करने के दावे से इनकार करते हुए मीनाक्षी ने स्थानीय मीडिया से कहा है कि उसने यह पढ़ाई एक परिचित से पैसे कर्ज लेकर पूरी की है. डेढ़ लाख रुपये का कर्ज किसी से लिया है और बाकी के खर्च में उसके मायके वालों ने सहयोग किया. जोहन का कहना है कि वह कुछ नहीं चाहता है लेकिन अपनी बेटी को अपने साथ रखना चाहता है. उसका यह भी कहना है कि अगर मीनाक्षी वापस उसके साथ रहना चाहे तो भी उसे कोई आपत्ति नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पत्नी के लिए मजदूरी की, 3 लोन लिए, नौकरी मिलते ही प्रेमी संग लिव इन में रहने लगी