MP shocking crime news: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटी अपने पिता को डंडे से पीट रही है और पत्नी ने अपने पति के पैर पकड़ रखे हैं. बेटी ने पिता को इतना पीटा कि उसकी जान चली गई. हालांकि, इस मौत को पहले आत्महत्या बताया गया और वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया. 

क्या है मामला?
घटना मुरैना के गांधी कॉलोनी स्थित शर्मा गली की है. बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को यहां रहने वाले हरेंद्र मौर्य का शव फांसी के फंदे से लटका मिला था. मृतक की पत्नी ने बताया था कि पति ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि, पुलिस ने भी इसे आत्महत्या कर जांच शुरू की, लेकिन मृतक के पिता ने अपनी बहू और पोतियों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया. 

मृतक के पिता के आरोप
मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि बहू घर का सामान मायके ले जाना चाहती थी लेकिन बेटे ने इसका विरोध किया था. विरोध करने पर पिता की बेटी ने ऐसी पिटाई की कि पिता की जान चली गई. इस घटना का जब वीडियो वायरल हुआ तब मामला पूरा बदल गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटियां पिता को पीट रही हैं और पत्नी ने पति के पैर पकड़ रख हैं. बीच में बिलखते पिता को बेटा बचाना चाहता लेकिन बेटी गुस्से में उसे पीटती ही रहती है. 

पुलिस का क्या पक्ष है?
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो दो फरवरी का है, जो घटना के कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है. इस वीडियो को जांच का हिस्सा बनाया गया है, और सभी तथ्यों की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मृतक का शव ग्वालियर के एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके. 


यह भी पढ़ें - MP News: शादी का झांसा देकर महिला टीचर से रेप, विरोध करने पर वायरल किए फोटो और Video


 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दीपाली चंदोरिया ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है. हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हम सभी तथ्यों की जांच करेगे.' हालांकि, घटना का वीडियो वायरल होनो के बाद सच्चाई कुछ और ही सामने आ ही है. अब हरेंद्र मौत हत्या है या आत्महत्या, ये पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा.  

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
MP News Wife held the feet daughter held the stick then father was beaten badly till death watching the viral video will make your heart tremble
Short Title
MP News: पत्नी ने पैर पकड़े, बेटी ने डंडा, फिर पिता को जमकर पीटा, मौत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वायरल वीडियो
Date updated
Date published
Home Title

MP News: पत्नी ने पैर पकड़े, बेटी ने डंडा, फिर पिता को जमकर पीटा, मौत, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा

Word Count
465
Author Type
Author