डीएनए हिंदी: किसी मेहमान के घर में ज्यादा दिन रुकने से कुछ लोग परेशान हो जाते हैं. वह इंतजार करते हैं कि किस दिन मेहमान जाएंगे. कुछ लोग तो इतना परेशान हो जाते हैं कि मेहमान से ही पूछ लेते हैं कि आप वापस कब जा रहे हैं. लेकिन शायद ही आप ऐसे व्यक्ति को जानते हों. जो मेहमाननवाजी से परेशान होकर अपनी जान देने लगे. मध्य प्रदेश के खरगोन से एक ऐसा ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है.
खरगोन का रहने वाला एक व्यक्ति अपने साढ़ू की मेहमाननवाजी से तंग आ गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक का नाम राजेंद्र है. वह एक दिन पेड़ पर लटक कर फांसी की कोशिश करने लगा. ऐसे में आसपास और घरवाले उसे मनाने की कोशिश करने लगे. बहुत मनाने के बाद भी राजेंद्र जान दे देने पर अड़ा हुआ था. परिवार वालों ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस बुला दी.
यह भी पढ़ें- आंधी आते ही गिरकर टूट गईं महाकाल कॉरिडोर की 6 मूर्तियां, पीएम मोदी ने किया था का उद्घाटन
पुलिस ने बचाई जान
मौके पर जब पुलिस पहुंची तो राजेंद्र फांसी लगाने की कोशिश ही कर रहा था. आधा घंटे चले इस नाटक के बाद पुलिस राजेंद्र को नीचे उतारने में सफल हो पाई. ऐसे में जब उसे फांसी लगाने की वजह पूछी गई तो उसने ऐसा जवाब दिया कि पुलिस ने भी अपना माथा पकड़ लिया. राजेंद्र ने कहा कि उसका साढ़ू पिछले एक महीने से मेरे घर पर रुका है. वह जाने का नाम ही नहीं ले रहा है. उसे जब जाने के लिए कहा जाता है तो वह मुझे मारने के धमकी देता है.
यह भी पढ़ें- सालाना 4 लाख रुपये ज्यादा कमाती है पत्नी, तलाक के बाद पति को नहीं देना होगा मेंटेनेंस का पैसा
पत्नी से भी परेशान है युवक
इसके साथ राजेंद्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी से भी बेहद तंग आ गया है. वह भी आये दिन परेशान करती है. ऐसे में उसके पास फांसी लगाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है. इस मामले पर पुलिस इंचार्ज बीएल मंडलोई ने कहा कि युवक ने फांसी लगाने की कोशिश की थी. उसे समय रहते बचा लिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
साढ़ू की मेहमाननवाजी से तंग आकर फांसी लगाने लगा शख्स, मामला जान पकड़ लेंगे माथा