Canada PM Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो का एक वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि अब गूगल पर भी ट्रेंड करने लगा है. कनाडा के प्रधानमंत्री पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट के कंसर्ट में थिरकते दिखे. उनका ये वीडियो उस समय इंटरनेट पर वायरल हुआ जब उनके गृहनगर मॉन्ट्रियल में नाटो की एक बैठक के दौरान हिंसा भड़क उठी. कनाडाई पीएम के इस वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
किस गाने पर थिरक रहे थी कनाडाई पीएम
फेमस पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट का कंसर्ट टोरंटो के रोजर्स सेंटर में हुआ था. इस दौरान सिंगर ने 'यू डोंट ओन मी' गाना गाया. इस गाने पर कनाडाई पीएम अपने पैर नाचने से नहीं रोक पाए. वे पूरी तरह इस गाने की धुन में रम गए और अपने हाथों से मूवमेंट्स करके नाचने लगे.
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
कनाडाई पीएम के डांस पर सोशल मीडिया पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कुछ लोगों ने कनाडाई पीएम की तुलना रोमन के नीरो से कर दी तो कुछ उन्हें कूल पीएम बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-'टोरंटो में टेलर स्विफ्ट कॉन्सर्ट में एक 52 साल शख्स 14 साल के लड़के की तरह एक्ट कर रहे थे, जबकि वो कनाडा के प्रधान मंत्री के पद पर हैं.' वहीं, अन्य यूजर्स ने कनाडाई पीएम को हॉट और कूल बताया.
यह भी पढ़ें - India Canada News: कनाडा का भारत विरोधी चेहरा खुलकर आया सामने, अब इंडिया को बताया 'दुश्मन देश'
Montreal क्यों जल रहा था?
कनाडाई पीएम ट्रुडो के गृहनगर मॉन्ट्रियल में फिलिस्तीन समर्थक एवं NATO विरोधी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कारों में आग लगा दी, पुलिस पर विस्फोटक एवं धातु की वस्तुएं फेंकीं और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पुतला जलाया. आखिरकार पुलिस को आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा. अब कनाडाई पीएम का वीडियो वायरल होने पर लोग मॉन्ट्रियल की घटना को उनके साथ जोड़ रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Montreal जल रहा था, कनाडाई PM ट्रुडो Taylor Swift के कंसर्ट में नाच रहे थे, वायरल VIDEO में हो रही थू-थू