दुनियाभर में घूमने की कई ऐसी जगह हैं जहां लोगों के साथ-साथ बंदर भी देखने क मिलते हैं. बंदर इतने शरारती होते हैं कि अक्सर लोगों का फोन, चश्मा या हाथ में लिया कोई भी सामान लेकर भाग जाते हैं. वृंदावन के तो कई वीडियो आपने देखे होंगे जिसमें बंदर फ्रूटी या कोल्डड्रिंक के बदले छीना हुआ सामान वापस कर देते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर एक महिला का आईफोन छीन लेता है. आईफोन को छीनकर बंदर उसे देखता है और नोचने की कोशिश करता है. महिला कभी चश्मा तो कभी बिस्कुट का लालच देकर बंदर से अपना फोन वापस लेने की कोशिश करती है.
ये भी पढ़ें-Viral: ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं, लेकिन लड़की ने बैठने के लिए बनाया गजब की जुगाड़, देखें Video
मजेदार बात ये है कि बंदर बिस्कुट लेकर खा लेता है लेकिन फोन नहीं छोड़ता है. यूजर्स को वीडियो देखकर लगता है कि बंदर फोन छोड़ देगा, लेकिन ऐसा होता नहीं है. वायरल हो रहा ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम के हैंडल @kadirxmert पर शेयर किया गया है.
यूजर्स ने किया कमेंट
वायरल वीडियो को देखकर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- बंदर को हाथ में खाना देना था ताकि वो फोन छोड़कर खाना पकड़े. दूसरे यूजर ने लिखा है- सनग्लास नहीं बल्कि बिस्कुट के साथ मोलभाव करना था.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: बंदर ने छीना विदेशी महिला का iPhone, वापस लेने के लिए अपनाई ऐसी तरकीब, Video देख नहीं रुकेगी हंसी