डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आपको न जाने कितने वीडियो दिखाई देंगे, जिसे देखते ही आपकी आंखें फटी रह जाती हैं. कुछ ऐसे भी वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. यह वीडियो किसी इंसान का नहीं बल्कि एक बंदर का है. जो एक दफ्तर में बैठकर फाइलें निपटाते हुए दिखाई दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वायरल वीडियो सहारनपुर के एक सरकारी दफ्तर है. जहां अचानक एक बंदर पहुंच गया और सीधे एक कर्मचारी की कुर्सी पर बैठ गया. एक कर्मचारी ने उसे केला भी खाने को दिया लेकिन बंदर ने उसे भी गिरा दिया और फिर से फाइलें पलटने लगा. पहले तो सभी कर्मचारी और खुद बाबू भी बंदर को देखकर डर गए लेकिन कुछ देर में सब शांत हो गए.
यह भी पढ़ें: जहां हुआ था द्रौपदी का स्वयंवर, कहां है अब वह जगह
फाइलें पलटने के बाद चला गया बंदर
वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि बंदर कुछ देर फाइलें पलटता रहा. इस दौरान उसे एक कर्मचारी ने केला देने का प्रयास किया लेकिन बंदर ने केला नहीं लिया, वह फाइलें देखता रहा. इस दौरान ऑफिस में कर्मचारी और लोग भी क्लर्क को कहने लगे कि बाबू जी आपकी फाइलों की जांच करने आया है. हालाकिं, कुछ देर बाद ही बंदर वहां से चला गया. बंदर के जाने के बाद वहां के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. वहीं, बेहट तहसील के एसडीएम दीपक कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो तहसील बेहट परिसर के किसी सरकारी कार्यालय का नहीं है. उन्होंने बताया कि बंदर एक अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर मेज पर बैठा था. उन्होंने वन विभाग और पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी है.
यह भी पढ़ें: अपनों के खून से रंगे थे इस मुगल बादशाह के हाथ
जब सरकारी दफ्तर में फाइलों का औचक निरीक्षण करने पहुँचा बंदर। कर्मचारियों ने केले की घूस देकर मनाने की कोशिश की, फिर भी नहीं माना बंदर। सारी फाइलें देखने के बाद ही गया। यूपी के सहारनपुर का वीडियो।
— Sandhya Yadav (@Sandhyayadav_1) October 14, 2023
हमको लग रहा है जंगल लगाने की कोई फाइल आगे नहीं बढ़ी होगी इसलिए चेक कर रहा है। 😅 pic.twitter.com/sUbhnzFisp
पहले भी सामने आया चुके हैं इस तरह के वीडियो
सोशल मीडिया पर पहले भी इस तरह के वीडियो सामने आ चुका है. कुछ दिन पहले कानपुर के पुलिस कमिश्नर ऑफिस परिसर में खड़ी बाइक की डिक्की से गांधी जयंती वाले दिन एक बंदर ने शराब की बोतल निकाली. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बंदर को खदेड़ा और पुलिस वाले ने उठाकर शराब की बोतल को दोबारा डिक्की में डाल दिया. बीते दिनों यूपी के अमरोहा से बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जहां एक बुजुर्ग की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. इसके बाद जब बुजुर्ग के परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाने की तैयारी में थे, तभी एक बंदर वहां आ गया. वह बुजुर्ग की लाश के बैठकर रोने लगा था. बताया गया कि बुजुर्ग इस बंदर को रोटी देता था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
जब दफ्तर में बैठ फाइलें निपटाने लगा बंदर, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी