भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में आर्थिक संकट, महंगाई और बेरोजगारी जैसी कई समस्याएं हैं. अब रविवार को बंदरों की वजह से बिजली संकट भी झेलना पड़ा है. बिजली संकट की वजह से पूरे देश में ब्लैकआउट की स्थिति बन गई है. सोमवार को भी काफी समय तक देश के बड़े हिस्से में बिजली सप्लाई नहीं हो सकी है. बिजली संकट की वजह से देश के प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. रेस्टोरेंट, मॉल, अस्पताल समेत दूसरी जगहों पर जनरेटर की मदद से काम चलाना पड़ रहा है. इस बीच सरकार ने आम लोगों से पानी बचाने की अपील की है.
बंदरों के झुंड ने पावर स्टेशन को किया प्रभावित
श्रीलंका के सरकारी स्वामित्व वाले बिजली उत्पादक और आपूर्तिकर्ता, सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीईबी) ने बिजली संकट की सूचना दी है. सीईबी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश के पश्चिमी प्रांत में पनादुरा ग्रिड सब स्टेशन में आपातकालीन स्थिति की वजह से बिजली संकट हो गया है. ऊर्जा मंत्रालय के सचिव प्रोफेसर उदयंगा हेमपाल ने बताया कि बंदरों का एक झुंड सब स्टेशन में घुस गया था. इस वजह से स्टेशन में काफी तोड़फोड़ की और बिजली संकट से जूझना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: MP News: खुशी से युवती कर रही थी डांस, अचानक धड़ाम से गिरी नीचे हुई मौत, घटना का Video Viral
सरकार ने लोगों से की पानी बचाने की अपील
श्रीलंका सरकार ने पावर कट को देखते हुए आम लोगों से पानी बचाने की अपील की है. बिजली संकट की वजह से पानी आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित होती है. इसे देखते हुए राष्ट्रीय जल आपूर्ति और जल निकासी बोर्ड ने सार्वजनिक अपील जारी की गई है. अपील में कहा गया कि कुछ इलाकों में बिजली बहाल कर दी गई है. जब तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बहाल नहीं हो जाती है तब तक पानी की खपत कम से कम करने की कोशिश करें.
यह भी पढ़ें: 'मिल गए 36 के 36 गुण', भोजपुरी गाने पर दूल्हा-दुल्हन ने लगाए धांसू ठुमके, लूटी महफिल, देखें Video
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
बंदरों के आतंक से अंधेरे में डूब गया पूरा श्रीलंका, सरकार कर रही जनता से पानी बचाने की अपील