डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर इन दिनों वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी जंगल से खूंखार टाइगर का वीडियो सामने आता है तो कभी सड़क के बीच आराम फरमाते शेरों का वीडियो देखने को मिलता है. वाइल्ड लाइफ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. यह वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस वीडियो में एक नेवला बड़ी सी छिपकली को अपना शिकार बना लेता है.
कई बार आपने वायरल वीडियो में देखा होगा कि जंगल में जानवर एक-दूसरे पर अटैक कर देते हैं लेकिन शायद ही इसे पहले ऐसा वीडियो देखा होगा. एक यूट्यूब चैनल पर शेयर किये गए इस वीडियो में एक नेवला बड़ी सी छिपकली पर अटैक कर देता है. इतना ही नहीं बलि वह उसकी आंख नोंचकर खा जाता है.
यह भी पढ़ें- 'बंगाल के ही 61 लोगों की मौत, फिर आंकड़े कैसे सही', ममता ने उठाए सवाल, कांग्रेस ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा
नेवले ने बड़ी छिपकली को बनाया अपना शिकार
Latest Sightings के एक यूट्यूब चैनल पर यह डरा देने वाला वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नेवला सड़क पर जा रही बड़ी छिपकली पर अचानक अटैक कर देता है. सबसे पहले वह छिपकली की आंख नोंचने लगता है. ऐसा करते हुए वह रुक-रूककर इधर-उधर देख भी रहा है. इस बीच छिपकली नेवला से छूटकर आगे भाग जाती है लेकिन नेवला उसे फिर से पकड़ लेता है.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: 'ये बदसलूकी सही नहीं' पहलवानों के समर्थन में कपिल देव की 1983 वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेट टीम
छिपकली को नोंचकर खाने लगा नेवला
नेवला छिपकली को नोंचकर खाने लगा. छिपकली कई बार निकल कर जाने का प्रयास करती दिखाई देती है. नेवला बार-बार इसे पकड़कर खींच लाता है. वीडियो के आखिरी में दिखता है कि नेवला छिपकली को मार देता है और अपने मुंह भरकर भाग जाता है. इस वीडियो को अब तक 4 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. यह वीडियो लगभग 1 मिनट 37 सेकंड का है. शेयर किया गया वीडियो क्रूगर नेशनल पार्क का है. यह नेशनल पार्क उत्तरपूर्वी दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ रिजर्व है. जहां सबसे ज्यादा संख्या में शेर, तेंदुए, गैंडे, हाथी और भैंस पाए जाते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नेवले ने किया बड़ी छिपकली का शिकार, नोच खाई आंखें, फिर बेरहमी से ली जान, देखें वीडियो