डीएनए हिंदी: इंटरनेट पर चौंकाने वाले इनोवेशन की कोई कमी नहीं है. लोग अपनी सुविधा और शौक के लिए कबाड़ से भी कमाल की चीजें बना लेते हैं. कई बार यह नार्मल क्रिएटिविटी लोगों को बहुत पसंद आती है. वैसे भी भारत में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है लोग अपनी कलाकारी करके अपनी सुविधा के लिए कुछ न कुछ काम की चीज बना लेते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दूधवाले की बनाई इस कार को देखकर आप हैरान हो जाएंगे. दूधवाले ने दूध डिलिवर करने के लिए ऐसी गाड़ी बनाई कि देखकर आप भी कहेंगे दूधवाला F1 रेसिंग कार से दूध डिलीवर करता है.
वायरल वीडियो में F1 जैसी दिखने वाली तीन पहियों की एक कार नजर आ रही है. इस पर एक शख्स हेलमेट लगाकर बैठा हुआ है. दूधवाले की इस स्पेशल डिलीवरी कार के पिछले हिस्से में दूध के डिब्बे रखे हुए हैं. वीडियो को पास से निकल रही कार में से रिकॉर्ड किया गया है. देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कहीं पर दूध देने जा रहा है. यूजर्स इस F1 मिल्कमैन से खूब प्रभावित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: ठेले पर आई गाय, गोलगप्पे वाले ने एक-एक कर हाथ से खिलाया और पूरी कर दी इच्छा
वायरल वीडियो को RoadsOfMumbai नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है 'जब आप F1 गाड़ी चलाना चाहते हों लेकिन घरवाले डेयरी बिजनेस में हेल्प करने को कहें'. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. और 22 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. एक यूजर ने लिखा जहां चाह...वहां राह. अन्य यूजर ने लिखा, इसमें कोई शक नहीं कि यह शख्स टैलेंटेड है.
When you want to become a F1 driver, but the family insists in helping the dairy business 👇😜 pic.twitter.com/7xVQRvGKVb
— Roads of Mumbai 🇮🇳 (@RoadsOfMumbai) April 28, 2022
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन क्लास के दौरान पॉर्न देखता था टीचर, मांगता था अश्लील फोटोज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral Video: F1 मिल्कमैन, रेसिंग कार से दूध बांटने आता है दूधिया, स्वैग को सलाम