Viral Video: आजकल गंजापन एक बड़ी समस्या बन गया है. इसी गंजेपन की समस्या को दूर करने के लिए इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर 20 रुपये में गंजेपन का इलाज पोस्ट देखकर हजारों की भीड़ मेरठ में बताई गई जगह पर पहुंच गई.  आयोजकों को अनुमान नहीं था कि भीड़ इतनी हो जाएगी कि उसे काबू करने के लिए टोकन सिस्टम लागू करना पड़ेगा. तो आइए सिलसिलेवार तरीके से समझें मामला.

क्या है मामला?
वायरल वीडियो में मेरठ में दो दिवसीय कैंप के बारे में बताया गया है. वायरल वीडियो में जो लोग गंजेपन को दूर करने के दावा कर रहे हैं वे बिजनौर के रहने वाले हैं और दिल्ली के मंडोली इलाके में काफी समय से गंजेपन को दूर करने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. मेरठ में दो दिवसीय कैंप की व्यवस्था करने वाले आयोजकों ने बताया कि दिल्ली वाले सेंटर पर भी दवा वाले दिनों में भारी भीड़ रहती है, जिसमें मेरठ के लोगों का नंबर नहीं आ पाता है. दवा लगाने वाले सलमान और अनीस मेरठ के आयोजकों के रिश्तेदार हैं, इसलिए उन्‍होंने विशेष रिक्वेस्ट करके मेरठ में भी दो दिवसीय रविवार और सोमवार को कैंप रखवाया. इस कैंप में इतनी भीड़ लग गई बाद में खुले मैदान में इस कैंप को चलाना पड़ा. 


यह भी पढ़ें - मेरठ में हाशिम बाबा गैंग के सोनू मटका का एनकाउंटर, ये रही उसकी पूरी क्राइम कुंडली


 


क्या बोले आयोजक?
NDTV पर छपी खबर के मुताबिक, दवा लगाने वाले अनीस बताते हैं कि इलाज कराने वाले को पहले अपना सिर उस्तरे से मुंडवाना पड़ता है, फिर वो दवा लगाते हैं और फिर घर जाकर बताई गई विधि से नारियल का तेल लगाना होता है. एक सप्ताह में गंजे सिर पर छोटे-छोटे रोएं दिखने लगते हैं और फिर कुछ महीनों में पूरे बाल आ जाते हैं. अनीस इस इलाज 20 रुपए चार्ज करते हैं. बाकी तेल की शीशी 300 रुपए में अलग से लेनी होती है. 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Meerut Baldness treatment for 20 rupees Crowd rushed as soon as they heard the news organizers broke into a sweat viral VIDEO
Short Title
Meerut: 20 रुपये में गंजेपन का इलाज! खबर सुनते ही दौड़ पड़ी भीड़,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मेरठ
Date updated
Date published
Home Title

Meerut: 20 रुपये में गंजेपन का इलाज! खबर सुनते ही दौड़ पड़ी भीड़,  आयोजकों के छूटे पसीने|VIDEO

Word Count
376
Author Type
Author
SNIPS Summary
मेरठ में 20 रुपये में गंजेपन का इलाज करने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
SNIPS title
मेरठ में 20 रुपये में गंजेपन का इलाज