कहते हैं किसी भी इंसान को कभी भी किसी से भी प्सार हो सकता है. प्यार न तो ऊंच-नीच देखता है न ही अमीरी-गरीबी. ऐसी ही एक जोड़ी ने समाज की सभी बेड़ियों को तोड़कर प्यार की एक नई मिसाल कायम की है. हाल ही में पाकिस्तानी कपल के प्यार के चर्चे सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहे हैं. खास बात यह है कि एमबीबीएस डॉक्टर जिस हॉस्पिटल में काम करती थी, उसी हॉस्पिटल के सफाईकर्मी से उसे प्यार हो गया. ऐसे में दोनों ने शादी कर ली.
सादगी पर फिदा हुईं डॉक्टर साहिबा
आपको बता दें कि डॉक्टर का नाम किश्वर साहिबा है, जबकि उनके पति का नाम शहजाद है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तान की महिला डॉक्टर किश्वर ने बताया कि शहजाद बड़ी सादगी और लगन से अपना काम करते थे, जिसे देखकर वो अपना दिल हार हईं. ऐसे में उन्होंने तुरंत शहजाद को प्रपोज कर दिया.
ये भी पढ़ें-Breaking News: उत्तर प्रदेश में ट्रैक्टर नहर में गिरने से 3 बच्चों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
किश्वर ने बताया कि 'शुरुआत में शहजाद मेरे प्रपोज करने से हैरान हो गए और बचने का प्रयास किया.' हालांकि, बाद में उन्हें किश्वर के प्यार पर यकीन हो गया, इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद हॉस्पिटल के अन्य लोग शहजाद के काम का मजाक उड़ाते थे. ऐसे में जोड़े ने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया. जानकारी के मुताबिक, शहजाद अब एक दवा की दुकान चलाते हैं और अपनी डॉक्टरी कर रही हैं. कपल की प्रेम कहानी भले ही अब सुर्खियों में आई है लेकिन यह वाकिया 2022 का है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
हॉस्पिटल के सफाई कर्मचारी को दिल दे बैठी डॉक्टर, भा गई थी सफाई कर्मचारी की सादगी