इसमें कोई शक नहीं है कि पानी पुरी का शुमार भारत में सबसे फेमस स्ट्रीट फूड में है. पुचका, बताशे तो कहीं गोलगप्पा गोलगप्पे देश में कहीं भी जाइये भले ही इसका नाम अलग हो मगर जब बात स्वाद की आती है तो शायद ही कोई ऐसा हो जो इसे नापसंद करे. मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया के 16वें सीजन में भारतीय मूल की कंटेस्टेंट सुमीत सहगल ने जजों को इस इंडियन स्ट्रीट फूड का स्वाद चखाया.
वीडियो मे वह जजों को पानी पुरी खाने का तरीका समझाती हैं, सुमीत पहले गोलगप्पों को फोड़ती हैं, उनमें मसालेदार आलू भरतीहैं, फिर इसके ऊपर पुदीना-धनिए और इमली की चटनी डालती हैं, उसके बाद तीखे पानी के साथ जजों को चखने के लिए देती हैं.
जैसे ही जज इस भारतीय स्ट्रीट फूड का चखते हैं तो वे हिल जाते हैं, ऐसा लगता है जैसे उन्होंने ऐसी चीज पहले कभी न खाई हो. उनका ये रिएक्शन देखने लायक है.
यह भी पढ़ें: HIV का शिकार बनीं 3 अमेरिकी महिलाएं, बुढ़ापे को छिपाने के लिए स्पा में किया था कुछ ऐसा काम
वीडियो को इंस्टाग्राम पर MasterChef Australia के ऑफिशियल पेज से शेयर किया गया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इसे 7 मिलियन से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं.
साथ ही यूजर्स वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं, एक ने लिखा कि 'दुनिया में कहीं भी कोई भी शख्स जब भी पानी पुरी को अपने मुंह में डालता है तो वह बिल्कुल इसी तरह से रिएक्ट करता है!' वहीं, दूसरे ने कहा कि 'दुनिया में पानी पुरी जैसा कुछ भी नहीं..'.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
MasterChef Australia के जजों ने चखा पानी पूरी का स्वाद, दिए ऐसे रिएक्शन, Video हुआ वायरल