डीएनए हिंदी: कर्नाटक के मंगलुरू सेंट जोसेफ इंजीनिरिंग कॉलेज का एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इसके वायरल होते ही विवाद शुरू हो गया और अब इस पर चर्चा गर्म हो चुकी है. दरअसल वायरल वीडियो में कुछ छात्र बुर्का पहने फिल्मी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके चलते इन छात्रों को कुछ समय के लिए कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है. इस वीडियो में वे सलमान खान की फिल्म दबंग के गाने 'मेरी फोटो को सीने से यार...' पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो छात्र संघ के एक अनऔपचारिक कार्यक्रम का है. एक तरफ छात्र बुर्का पहने स्टेज पर थिरकते नजर आए वहीं प्रिसिंपल का कहना है कि , 'यह प्लान कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था. कॉलेज उन गतिविधियों का समर्थन नहीं करता है जो समुदायों के बीच सद्भाव को नुकसान पहुंचा सकता है. वीडियो में दिख रहे छात्र अचानक से स्टेज पर आ गए और डांस शुरू कर दिया.'
Some students found dancing in Burqa at Mangaluru engineering college in Karnataka, incident triggers controversy. pic.twitter.com/P8uIhOrVkO
— Nakshab (@your_nakshab) December 8, 2022
यह भी पढ़ें: कौन है Gujarat का सबसे अमीर विधायक ? पास है 661 करोड़ की संपत्ति
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: बुर्के में फिल्मी डांस करते दिखे लड़के, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल