डीएनए हिंदी: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आने से लोगों के लिए फूड आर्डर करना आसान हो गया है. अब उन्हें रेस्टोरेंट में जाने की जरूत नहीं पड़ती. घर बैठे ही किसी ही वह किसी भी रेस्टोंरेंट का फूड ऑर्डर कर सकते हैं. देश में फूड डिलीवरी एप्स के जरिए करोड़ों लोग खाना ऑर्डर करते हैं. लेकिन इस दौरान कई बार अजीब घटनाएं सामने आ जाती हैं. कुछ लोग फूड ऑर्डर को रिसीव नहीं करते तो कुछ ऑर्डर करते समय अजीब ही कमेंट लिख देते हैं, जो बाद में चर्चा का विषय बन जाता है. ऐसा ही वाक्या फूड ऐप Swiggy पर हुआ है, जहां एक शख्स ने ऑर्डर करते हुए मजेदार कमेंट लिखा है.
दरअसल,स्विगी पर ऑर्डर किए गए एक शख्स का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. शख्स ने ऑर्डर करते समय कुकिंग इंस्ट्रक्शन में जो कमेंट लिखा है, वह काफी मजेदार है. इस स्क्रीनशॉट को एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर पोस्ट किया है. जिसके बाद यह वायरल हो गया और लोग तरह-तरह की प्रतक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चंद्रमा के करीब पहुंचा चंद्रयान-3, अलग होंगे लैंडर-प्रोपल्शन मॉड्यूल, जानिए कैसे
शख्स ने क्या लिखा था?
शख्स ने Swiggy पर खाना ऑर्डर करते हुए लिखा, 'संदीप को बोलो बिट्टू का ऑर्डर है, जल्दी करा दे'. इस स्क्रीनशॉट को @pachtaogebro नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमने इस वीकेंड खाना ऑर्डर करने का प्लान किया और पापा ने खाना मंगाने के लिए ये अजीब सा कुकिंग इंस्ट्रक्शन लिखा.'
we planned to order food this weekend and dad wrote the craziest cooking instruction😭😭 pic.twitter.com/MU5MkQ3Dkp
— •i• (@pachtaogaybro) August 13, 2023
लोग कर रहे मजेदार कमेंट
इस पोस्ट को लेकर लोग जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसी चीज सिर्फ अपने देश में ही देखने को मिल सकती हैं'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'कमाल है काश मेरी भी इतनी पहुंच होती है.' अन्य यूजर ने लिखा- बस लाइफ में इतनी पहुंच होनी चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Swiggy पर ऑर्डर करते समय शख्स ने लिखी ऐसी बात, नहीं रोक पाएंगे हंसी