Funny Video: आज कल सोशल मीडिया एक मनोरंजन का साधन बन चुका है. दिन भर में इनते वीडियो वायरल होते हैं कि अगर इन्हें देखने के लिए पूरा दिन कम पड़ जाए. आप अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और एक्टिव रहते हैं तो फिर आप भी उन सभी वायरल वीडियो को देखते ही होंगे.
भूत वाला प्रैंक
हाल ही में एक मजेदार प्रैंक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स ऑफिस में आराम से बैठा हुआ था तभी उसके साथ किसी ने भूत वाला प्रैंक कर दिया इस प्रैंक का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जब ये आराम से कुर्सी पर बैठा हुआ था तभी पर्दे के पीछे से एक शख्स पोछे को उसके मुंह के ऊपर डाल देता है.
ये भी पढ़ें- बकरी के सींग से होती है यहां की दुल्हन का श्रृंगार, सोशल मीडिया पर छाई शादी की रस्में
Not a moment to relax pic.twitter.com/TCtkeYOjog
— Lo+Viral (@TheBest_Viral) December 16, 2024
वीडियो हुआ वायरल
इसके बाद शख्स बहुत तेजी से वहां से भागता है उसको लगता है कि कोई चूहा या बिल्ली उसके ऊपर गिरी है. इस वीडियो को @TheBest_Viral नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अभी रिलैक्स करने का समय नहीं है.' अभी तक इस वीडियो को 20 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जब ऑफिस में एक शख्स के साथ हो गया भूत वाला प्रैंक, मजेदार Video सोशल मीडिया पर Viral