डीएनए हिंदीः सोशल मीडिया पर बहुत से खतरनाक जंगली जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज में जानवरों को कभी आपस में भिड़ते हुए तो कभी लोगों का शिकार करते हुए देखा जाता है. फिलहाल सोशल मीडिया से जो वीडियो सामने आया है उसमें जाल बिछाकर एक बड़े अजगर को पकड़ते हुए दिखाया जा रहा है. इस बड़े अजगर का शिकार करने के लिए बड़ी ही चतुराई से जाल बिछाया गया था.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर को जाल में फंसाने के लिए मुर्गे को चारे के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. अजगर, मुर्गे को खाने के लिए उसकी तरफ जाता है लेकिन मुर्गे तक पहुंचने के लिए उसे एक नीले रंग के पाइप में से निकलना पड़ता है. अजगर जैसे ही इसके अंदर घुसता है वह इसमें फंस जाता है.
Python trap using live chicken pic.twitter.com/pM5fP5J36G
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) November 16, 2022
यह भी पढ़ें: Viral Video: फुटबॉल जैसी दिखने वाली मछली! डरती है तो फुला लेती है अपना शरीर
वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर oddly Terrifying नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है 'जिंदा मुर्गे का इस्तेमाल करके अजगर का शिकार किया'. वायरल वीडियो को 49 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. वीडीयो को 1 लाख 31 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर लोगों के बहुत सारे रिएक्शन आ रहे हैं. बहुत सारे यूजर्स इसे देखने के बाद चौंक गए तो वहीं कई यूजर्स ने इसे फेक बताया.
यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: एक जगह से उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है यह स्टेडयिम!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: अजगर को फंसाने के लिए रखा मुर्गा, देखें फिर क्या हुआ...